Free Internet Scheme of Haryana Goverment: हरियाणा सरकार ने लोगों को एक बड़ी सौगात से नवाजा है। अब हरियाणा के गांवों को हाई स्पीड इंटरनेट से जोड़ा जाएगा। सरकार ने BSNL यानी भारत संचार निगम लिमिटेड के साथ मिलकर पंचायतों में सरकारी संस्थानों को फ्री फाइबर-टू-द-होम इंटरनेट कनेक्शन देने की योजना शुरू कर दी है। इस योजना से गांव के सरकारी संस्थानों से चंडीगढ़ या मुख्यालय जाने वाली फाइलों की ऑनलाइन मूवमेंट बढ़ जाएगी।
एक करोड़ से ज्यादा लोगों को होगा फायदा
हरियाणा सरकार की इस योजना का लाभ किसानों को भी होगा। किसान फसलों के मुआवजे के लिए गांव के सरकारी संस्थानों में बैठकर ही क्षतिपूर्ति पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन करा सकेंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि हरियाणा सरकार की इस योजना से एक करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा होगा। वे पंचायत ऑफिस जाकर या सरकारी संस्थानों में जाकर अपना काम करा सकेंगे। इस योजना के तहत हर पंचायत को दो साल के लिए नि:शुल्क 10 कनेक्शन दिए जाएंगे। इसके जरिए डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Haryana Village Scheme: हरियाणा के गांव देंगे शहर को टक्कर, जिम से लेकर तालाब तक...मिलेगी ये सुविधाएं
विवेक जोशी ने दी जानकारी
इस योजना को सफलतापूर्वक चलाने के लिए मुख्य सचिव विवेक जोशी ने एक बैठक भी की थी। इस बैठक में बताया गया कि 130 करोड़ की इस परियोजना के लिए राज्य और केंद्र सरकार मिलकर फंडिंग करेंगी। इस योजना का उद्देश्य डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ाकर ग्रामीण समुदायों को हाईस्पीड इंटरनेट सेवा देना है।
आवेदन के लिए नहीं जाना होगा मुख्यालय
हरियाणा में अधिकतर सेवाएं ऑनलाइन कर दी गई हैं। इसके लिए जारी किए गए पोर्टल के जरिए लोग पेंशन और मुआवजे जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाते हैं। वर्तमान समय में ग्रामीण बेल्ट के लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए जिला मुख्यालय जाना पड़ता है। इस योजना के शुरू होने के बाद लोग गांव के सरकारी ऑफिस से ही लाभ के लिए आवेदन करा सकेंगे। बता दें कि फ्री फाइबर-टू-द-होम इंटरनेट कनेक्शन केवल सरकारी येजनाओं में ही मिलेगा। पंचायत सेक्रेटरी इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ग्रामीणों की फाइल डायरेक्ट विभाग के हेडक्वार्टर तक पहुंच जाएगी।
ये भी पढ़ें: हरियाणा की विधवा महिलाओं के लिए खुशखबरी, खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए पैसा दे रही सरकार