Logo
Jhajjar Road Accident: हरियाणा के झज्जर में हुए सड़क हादसे ने दादी-पोते की जान ले ली है। यह टक्कर इतनी भयानक थी कि कार की रंगत ही बदल गई।

Jhajjar Road Accident: हरियाणा के झज्जर में बड़ा हादसा हो गया है। यहां साल्हावास क्षेत्र के गांव झांसवा चौक पर हुई एक कार व कैप्सूल ट्रक की टक्कर में दादी-पोते की मौत हो गई, जबकि कार में बैठे तीन अन्य लोग घायल हो गए। यह हादसा उस दौरान हुआ जब ढाणा गांव का एक परिवार कार में सवार होकर किसी की मौत पर शोक जताने के लिए कांधरा गांव जा रहा था। मृतकों की पहचान ढाणा निवासी करीब सत्तर वर्षीय विद्या देवी पत्नी उदय तथा करीब 18 वर्षीय मन जाखड़ पुत्र अनिल के तौर पर हुई है।

कौन-कौन थे कार में सवार?

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ढाणा गांव निवासी आर्मी से सेवानिवृत्त अनिल पुत्र उदय कांधरा गांव में अपने किसी रिश्तेदार की मृत्यु पर शोक जताने के लिए अपनी मां विद्या देवी, पुत्र मन जाखड़, पत्नी सुमन लता व पड़ौस की महिला उर्मिला के साथ गाड़ी में जा रहा था। जब वे झांसवा गांव के चौक से सुधराना रोड पर मुड़ने लगे तो उसी दौरान सुधराना की ओर से तेज गति से आ रहे एक कैप्सूल ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। आमने-सामने की टक्कर लगने से गाड़ी जहां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में राहगीरों की मदद से सभी घायलों को जमालपुर सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने विद्या देवी व मन जाखड़ को मृत घोषित कर दिया।

ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इसके अलावा सुमनलता व उर्मिला को हल्की चोटें आई है, जबकि अनिल की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जहां घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए गए वहीं दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय नागरिक अस्पताल पहुंचाया। मामले के जांच अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि सुमनलता के बयान पर कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

ये भी पढ़ें:- करनाल में युवक ने किया सुसाइड: ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, हरिद्वार जाने के लिए परिवार ने नहीं दिए थे पैसे

ये भी पढ़ें:- फतेहाबाद: फ्लाईओवर पर कार ट्रक में घुसी, डॉक्टर की पुत्रवधू की मौत, वैष्णादेवी के लिए दिल्ली से पकड़नी थी ट्रेन

5379487