Haryana Mayor Election Result: हरियाणा मेयर चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। 2 मार्च को प्रदेश के 9 नगर निगमों में मेयर चुनाव और उपचुनाव के लिए मतदान हुए थे, जिसके बाद 9 मार्च को पानीपत नगर निगम में चुनाव कराए गए थे। अब इन सभी नगर निगमों में मेयर चुनाव के परिणाम सामने आ गए हैं। इनमें से 7 नगर निगमों में महिला मेयर प्रत्याशियों ने जीत का परचम लहराया है। वहीं, 3 जगहों पर पुरुष मेयर उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। बता दें कि इनमें से 9 मेयर उम्मीदवारों ने बीजेपी की ओर से चुनाव में जीत हासिल की है, जबकि एक नगर निगम में निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है।

इन सात नगर निगमों को मिली महिला मेयर

1. गुरुग्राम नगर निगम में बीजेपी की महिला मेयर उम्मीदवार राजरानी मल्होत्रा ने 2,70,781 वोटों हासिल कर जीत दर्ज की। वहीं, कांग्रेस की सीमा पाहुजा यहां 91,296 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहीं।

2. करनाल के मेयर चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रेणु बाला गुप्ता ने कांग्रेस उम्मीदवार मनोज वाधवा को 25,359 वोटों से हराया। बता दें कि रेणु बाला गुप्ता को 83,630 वोट मिले।

3. अंबाला नगर निगम के मेयर उपचुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार सैलजा सचदेवा ने जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अमीष चावला को 20 हजार से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी। बता दें कि बीजेपी उम्मीदवार सैलजा सचदेवा को 40,620 वोट मिले।

4. वहीं, पानीपत में सीएम नायब सैनी की करीबी और बीजेपी की मेयर उम्मीदवार कोमल सैनी ने 1,62,075 वोटों के साथ जीत दर्ज की। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सविता गर्ग को 1,23,170 वोटों से हराया।

5. फरीदाबाद मेयर चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार प्रवीन जोशी ने कांग्रेस उम्मीदवार लता रानी को शिकस्त दी। बता दें कि प्रवीन जोशी को 4,16,927 वोट मिले, जबकि कांग्रेस की लता रानी ने 1,00,075 वोट हासिल किया। प्रवीन जोशी की जीत के साथ देश में सबसे ज्यादा अंतर से मेयर चुनाव जीतने का रिकॉर्ड भी टूट गया। उन्होंने 3,16,852 वोटों से जीत हासिल की है। 

6. मानेसर नगर निगम चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. इंद्रजीत यादव ने 2,293 वोटों से बीजेपी के सुंदर लाल को हराया। बता दें कि मानेसर में पहली बार नगर निगम के चुनाव हुए हैं। इंद्रजीत यादव को कुल 26,393 वोट मिले, जबकि सुंदर लाल 24,100 वोट हासिल कर पाए।

7. वहीं, यमुनानगर नगर निगम में मेयर के रिजल्ट घोषित नहीं हुआ है, लेकिन यहां से बीजेपी प्रत्याशी सुमन बहमनी की जीत तय मानी जा रही है, क्योंकि अभी वह काउंटिंग में 63269 वोटों से सबसे आगे चल रही हैं।

ये भी पढ़ें: हरियाणा बजट सत्र के दौरान आपस में भिड़े भाजपा नेता: जलेबी से शुरू हुई बहस गोबर तक पहुंची, कांग्रेस ने की जांच की मांग