Mahavir Phogat on WFI: खेल मंत्रालय ने करीब 26 महीने बाद भारतीय कुश्ती महासंघ ( WFI) का निलंबन वापस ले लिया है। डब्ल्यूएफआई का निलंबन हट जाने के बाद द्रोणाचार्य अवार्डी पहलवान महावीर फोगाट का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि खेल मंत्रालय ने निलंबन हटाकर कुश्ती खिलाड़ियों के हितों को ध्यान में रखकर एक अच्छा फैसला लिया है। इस फैसले के बाद पहलवानों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। हमारे खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करके देश का नाम रोशन कर सकेंगे।
खिलाड़ियों के हित में लिया फैसला- महावीर फोगाट
मीडिया से बात करते हुए भारतीय कुश्ती महासंघ पर लगे बैन को हटाने को लेकर बयान दिया है। महाबीर फोगाट ने कहा कि 'WFI पर खेल मंत्रालय द्वारा बैन करने के चलते कुश्ती खिलाड़ियों के भविष्य पर तलवार लटकी हुई थी।' खेल मंत्रालय के इस फैसले से पहलवानों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
मीडिया ने जब महाबीर फोगाट से बृजभूषण मामले में विनेश, बजरंग सहित पहलावों के प्रदर्शन पर सवाल किया, तोन उन्होंने कहा कि कोर्ट अपने स्तर पर जो फैसला लेगा, वह खिलाड़ियों के हित में ही होगा। उन्होंने यह भी कहा कि खेल मंत्रालय ने खिलाड़ियों के पक्ष में बेहतर फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने खिलाड़ियों के लिए बेहतर किया है और अब अच्छा होगा।
महावीर फोगाट ने प्रदर्शन में खिलाड़ियों का किया समर्थन
महिला पहलवानों विनेश फोगाट, साक्षी मलिक समेत बजरंग पूनिया महासंघ अध्यक्ष पर यौन प्रताड़ना के आरोप लगाये थे। साथ ही दिल्ली में प्रदर्शन कर ठोस कार्रवाई की मांग की गई थी। उस समय महाबीर फोगाट ने भी पहलवानों के पक्ष में उनका साथ दिया था। प्रदर्शन के बाद मामला कोर्ट में चला गया था। वहीं WFI पर खेल मंत्रालय द्वारा बैन लगा दिया गया था।