Logo
Haryana Solution Camps: हरियाणा सरकार आमजन की परेशानियों को दूर करने  के लिए समाधान शिविर की शुरुआत की है। जिसके माध्यम से प्रशासन रोजाना लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे।

Haryana Solution Camps: हरियाणा में लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार ने जनता की परेशानियों को सुनकर उसे दूर करने के लिए नई पहल की शुरुआत की है। सीएम नायब सैनी के आदेश पर अब सभी जिलों में प्रशासन रोजाना सुबह 9 से 11 बजे तक लघु सचिवालय में जनता की समस्याएं सुनेंगे और उनका समाधान किया जाएगा। वहीं, इस पहल की शुरुआत 10 मई से हो चुकी है।

डीसी ने दिए निर्देश

सोमवार के हिसार में समाधान शिविर लगाई गई थी। जिसके लिए हिसार उपायुक्त प्रदीप दहिया ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए थे। उन्होंने बताया कि कोई भी नागरिक संपत्ति पहचान पत्र, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड और विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित शिकायतों का मौके पर ही समाधान करवा सकते हैं।

डीसी ने एडीसी कार्यालय, नगर निगम, पुलिस विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समाधान शिविर के लिए लघु सचिवालय में सभी आवश्यक सामानों का इंतजाम  सुनिश्चित करें। इसके साथ ही हर रोज समाधान शिविरों में जो भी समस्याएं उठाई जाएंगी, उनका रिकॉर्ड भी रखा जाना चाहिए।

अधिकारी स्वयं करेंगे समस्याओं का समाधान

समाधान शिविर के लिए  संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अधिकारी शिविरों में स्वयं उपस्थित होकर सकारात्मक सोच के साथ लोगों की समस्याएं सुने और उनका मौके पर ही समाधान करने की कोशिश करें। समाधान शिविरों की सफलता तभी सुनिश्चित मानी जाएगी, जब आमजन की परेशानियों का समाधान हो सकेगा।

Also Read: सोनीपत पहुंचे सीएम सैनी, 2690 लाभार्थियों को दी घर की रजिस्ट्रियां

ऐसे हो रहा समाधान शिविरों का प्रचार- प्रसार

कहा गया कि लोगों की समस्याओं का हल करना राज्य सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य को लेकर राज्य के अलग- अलग जिलों में समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। साथ यह भी ही निर्देश दिए कि जिले में मुख्य जगहों को चिन्हित कर बैनर लगाकर और शहर में स्थापित स्क्रीनों पर समाधान शिविरों के आयोजन की जानकारी प्रसारित करें ताकि हर घर तक समाधान शिविर की सूचना पहुंच सकें।

5379487