हरियाणा में महिला सिपाही से टिकट मांगने को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजस्थान और हरियाणा पुलिस रोडवेज बसों के चालान काटने में लगी हुई है। चालान काटने की शुरुआत पहले हरियाणा पुलिस ने की थी। वहीं अब राजस्थान पुलिस भी इस मामले में पीछे नहीं रही है। अब राजस्थान पुलिस ने हरियाणा रोडवेज के 90 चालान काट दिए है। अगर जल्द ही इस मामले में आलाधिकारियों ने इस मामले में दखल नहीं दिया तो ये विवाद और ज्यादा बढ़ सकता है।
दरअसल, राजस्थान के जयपुर में हरियाणा रोडवेज के 86 बसों के चालान कटे है। इससे पहले हरियाणा पुलिस ने राजस्थान रोडवेज की 50 से ज्यादा बसों के चालान काटे थे। वहीं राजस्थान रोडवेज का दावा है कि पिछले तीन दिनों में 90 से ज्यादा बसों के चालान हरियाणा पुलिस काट चुकी है। यह चालान ओवरस्पीड, सीट बेल्ट न लगाना, ड्राइवर का वर्दी न पहनना जैसी कमियों को लेकर काटे जा रहे है। वहीं हरियाणा रोडवेज के अधिकारियों का कहना है कि सभी डिपो में चालकों और परिचालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। ताकि, उनके चालान न कटे और वो आसानी से राजस्थान और जयपुर का फेरे लगाकर आ सके।
बता दें कि हाल ही में राजस्थान रोडवेज की बस में हरियाणा पुलिस की महिला सिपाही सफर कर रही थी। जब कंडक्टर ने उनसे टिकट लेने को कहा तो उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद बस के कंडक्टर ने बसों को भी रुकवा दिया। महिला सिपाही और कंडक्टर की बातचीत का वीडियो किसी ने बना लिया और फिर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद हरियाणा पुलिस एक्शन में आई और दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर राजस्थान रोडवेज 50 से ज्यादा चालान काट दिए। वहीं फिर राजस्थान पुलिस ने भी हरियाणा रोडवेज की बसों के चालान काटना शुरू कर दिया है। अब देखना ये होगा कि दोनों राज्यों की पुलिस की चालान काटने की जंग कब जाकर खत्म होगी।