Haryana Weather Today:हरियाणा के चार जिलों में बुधवार को हल्की बूंदाबांदी हुई है। जिसके चलते मौसम में बदलाव देखने को मिला है। वहीं गुरुवार को कई जिलों में मौसम साफ है और सुबह से ही हल्की धूप निकली हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाएं रहेंगे। वहीं नारनौल और चरखी दादरी में सुबह हल्की धुंध देखने को मिली है। हालांकि, आज के लिए मौसम विभाग ने किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है, सभी 22 जिलों को ग्रीन जोन में रखा है।

ये भी पढ़ें-Delhi NCR Weather Today:दिल्ली-एनसीआर में आज फिर बरसेंगे बादल, बुधवार की रात हुई हल्की बारिश से बदला मौसम

दरअसल, मौसम विभाग ने बुधवार को 16 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया था, लेकिन, कल दिन भर धूप निकली रही और तापमान में कोई गिरावट नहीं देखने को मिलेगी। इसके बाद रात में पलवल, महेंद्रगढ़, फरीदाबाद और गुरुग्राम में हल्की बूंदाबांदी हुई। जिससे मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिला है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कमजोर पड़ गया है। जिसके चलते प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि, कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, इससे दिन के तापमान में कमी देखने को मिलेगी।

प्रदेश में 24 जनवरी से फिर से चलेंगी उत्तर-पश्चिमी हवाएं

मौसम विभाग की मानें, तो 24 जनवरी से उत्तर-पश्चिमी हवाएं फिर से चलनी शुरू हो जाएगी। इससे ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी। आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट आएगी और शीतलहर के साथ कोहरा पड़ेगा। जिससे कोल्ड डे की स्थिति भी बन सकती है। प्रदेश के आज के तापमान की बात करें तो गुरुवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 08 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। इसके अलावा शुक्रवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 06 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

ये भी पढ़ेंOld Gurugram Metro Project: ओल्ड गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार प्रोजेक्ट पर 5452 करोड़ की लागत से काम शुरू, यहां बनेंगे स्टेशन