Logo
हरियाणा में सोमवार और मंगलवार को मौसम साफ रहेगा। सुबह से ही धूप निकलनी शुरू हो जाएगी। जिसके चलते तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। हालांकि, 22 जनवरी को प्रदेश में बारिश होने की संभावना है।

Haryana Weather Today: हरियाणा में सोमवार और मंगलवार को मौसम साफ रहेगा। जिसके चलते मौसम विभाग ने आज और कल के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। प्रदेश में सुबह सात बजे से ही धूप निकलनी शुरू हो गई है। हालांकि, मौसम विभाग ने बुधवार यानी 22 जनवरी के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। 

ये भी पढ़ें- Neeraj Chopra Wedding: गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी, जानिए कौन हैं दुल्हन बनीं हिमानी मोर?

दरअसल, IMD चंडीगढ़ ने 20 और 21 जनवरी को मौसम साफ रहने की संभावना जताई है, जिसके चलते सुबह और शाम को ठंड देखने को मिलेगी। वहीं दिन में तेज धूप निकलने की वजह से तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। वहीं 22 जनवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होगी। इसके लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को झज्जर, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, हिसार, जींद, भिवानी और चरखीदादरी में गरज-चमक के साथ बारिश होगी। इसके अलावा भी कई जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है। हालांकि, मौसम विभाग ने केवल आठ जिलों के लिए ही बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

ये भी पढ़ेंDelhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में तेज धूप ने बिगाड़ा सर्दी का खेल, दो दिन की बारिश फिर लेकर आएगी कड़ाके की ठंड

हरियाणा में आज और कल कितना रहेगा तापमान 

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और 10 न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है। इसके अलावा मंगलवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने की संभावना है। वहीं बुधवार को बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी और प्रदेश में फिर से कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Winner: करणवीर मेहरा ने जीता बिग बॉस सीजन 18, फिनाले में विवियन दसेना को पछाड़ा

5379487