Three Robbers Arrest Panchkula: पंचकूला में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने उत्तराखंड से आए तीन लोगों को बंधक बनाकर उनसे 1 लाख 20 हजार रुपए लूट लिए थे। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस पिछले कुछ दिनों से इनकी तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।
तीन घंटे तक कमरे में बनाया बंधक
पुलिस थाना इंचार्ज विजय कुमार के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बागपत के रहने वाले मोहित, जीरकपुर के रहने वाले मोहम्मद ताजिम और सहारनपुर के रहने वाले मोसिम के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों को पंचकूला की राजीव कॉलोनी से पकड़ा है। मामला 15 जनवरी का है। उत्तराखंड के रहने वाले हिमांशु, अवनीश और पंकज सिंह पंचकूला के सेक्टर-16 आए हुए थे।आरोपियों ने तीनों को पकड़ लिया, कमरे में तीन घंटे तक बंधक बनाए रखा और उनसे 1 लाख 20 हजार रुपए लूट लिए।
तीनों की हुई कोर्ट में पेशी
पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी थी। पुलिस ने आरोपियों को छापेमारी के दौरान पकड़ लिया। पूछताछ के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। ताकि आरोपियों के अन्य साथियों का भी पता लगाया जा सके।