Logo
Tamil Nadu CM MK Stalin: तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन सोमवार (3 मार्च 2025) को नागापट्टिनम की शादी समारोह विवाहित जोड़े को अजीब सलाह दे डाली। कहा, शादी के बाद बच्चे कब पैदा करें मैं यह तो नहीं कहूंगा, लेकिन उसे तमिल नाम जरूर दें।

Tamil Nadu CM MK Stalin: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक शादी समारोह में विवाहित जोड़े को अजीब सलाह दी है। उन्होंने कहा, आप से मैं यह तो नहीं कहूंगा कि शादी के बाद बच्चे जल्दी पैदा करें या नहीं, लेकिन इनका एक सुंदर और तमिल नाम जरूर रखें। सीएम ने राजनीतिक पार्टियों को भी परिसीमन प्रक्रिया स्टैड क्लियर करने की सलाह दी है। 

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन सोमवार (3 मार्च 2025) को नागापट्टिनम में एक शादी समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, देश में अब अधिक जनसंख्या ही अधिक सांसद पाने का मानदंड बन गया है। कुछ साल पहले तक नवविवाहितों को शादी के तुरंत बाद बच्चे पैदा न करने की सलाह दी जाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं कह सकते। इसकी जरूरत भी नहीं है।  

दुर्दशा का कारण बन रही जागरुकता 
डीएमके अध्यक्ष स्टालिन ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को बताया कि परिसीमन प्रक्रिया जनसंख्या के आधार पर की जानी है। तमिलनाडु की सरकारों ने जनसंख्या नियंत्रण पर ध्यान दिया और काफी हद तक सफलता भी मिली है, लेकिन हमारा यह प्रयास औ लोगों की जागरूकता राज्य की दुर्दशा का कारण बन रही है।

परिसीमन के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक 
सीएम एमके स्टालिन ने आगे कहा, परिसीमन का सवाल तमिलनाडु के अधिकारों और हितों की रक्षा से जुड़ा है। इसलिए इस मामले का राजनीतिक मूल्यांकन नहीं किया जाना चाहिए। इस मामले में 5 मार्च को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। जिसमें ज्यादातर राजनीतिक दल शामिल होंगे। जो पार्टियां इसके लिए तैयार नहीं हैं, उनसे भी मेरी अपील है कि इस मुद्दे का मूल्यांकन राजनीति के चश्मे से न करें। 

लोकसभा सीटें घटाने की तैयारी 
सीएम एमके स्टालिन ने बताया, केंद्र की मोदी सरकार मजबूरी में तीन भाषा नीति लागू करने की योजना बना रही है। परिसीमन की प्रक्रिया में भी वह तमिलनाडु की लोकसभा सीटें कम करने की कोशिश कर रही है। हालांकि, ग्रहमंत्री अमित शाह ने पिछले दिनों इससे इनकार किया है। 

राजनीति के चश्मे से न करें मूल्यांकन
सीएम एमके स्टालिन ने प्रस्तावित परिसीमन प्रक्रिया को लेकर 5 मार्च को सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है। जिसमें ज्यादातर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। अगल विचारधारा वाले कुछ दल इसमें भाग नहीं लेना चाहते। ऐसे दलों से अपील है कि इस मुद्दे का मूल्यांकन राजनीति के चश्मे से न करें। 

यह भी पढ़ें: रजनीकांत ने कहा- DMK के ओल्ड स्टूडेंट क्लास नहीं छोड़ेंगे: वरिष्ठ नेता बोले- आपके दांत टूट गए फिर भी कर रहे हो एक्टिंग

टीएमसी मूपनार से अपील 
सीएम स्टालिन ने कहा, पूर्व केंद्रीय मंत्री जीके वासन के नेतृत्व वाली टीएमसी (मूपनार) बैठक में भाग न लेने की बात कह रही है। लेकिन मैं उनसे अपील करता हूं कि फिर से विचार करें। यह मुद्दा डीएमके और आपकी पार्टी का नहीं, बल्कि तमिलनाडु के हितों से जुड़ा है। इसलिए जिन पार्टियों ने भी बैठक में न आने का ऐलान किया है, उन्हें जरूर शामिल होना चाहिए।  

5379487