Logo
हरियाणा में हिसार के राजथल गांव के पास जींद हांसी मार्ग पर दो बाइकों में आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिसार। जींद हांसी सड़क मार्ग पर गांव राजथल के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। मृतकों में जींद के झांझ निवासी 26 वर्षीय शुभम व दूसरी बाइक पर सवार एक अन्य की अभी पहचान नहीं हो पाई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया तथा मामले की जांच शुरू कर दी। शवों का पोस्टमार्टम रविवार को होगा।

दोस्त के साथ नारनौंद आया था शुभम 

जानकारी के अनुसार गांव झांझ निवासी 26 वर्षीय शुभम पुत्र अपने साथी गांव निवासी 22 वर्षीय साहिल पुत्र सतीश के साथ किसी काम से नारनौंद आया हुआ था। काम निपटाने के बाद शाम को वापस घर जाते समय राजथल गांव के पास जींद की तरफ से आ रहे बाइक से आमने सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों बाइकों पर सवार चारों युवक घायल हो गए। जिन्हें जींद अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने झांझ निवासी शुभम व दूसरी बाइक पर सवार एक अन्य को मृत घोषित कर दिया। जिसकी समाचार लिखे जाने तक पहचान नहीं हो पाई थी। शुभम के साथ साहिल व दूसरे घायल की गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। 

दूसरी बाइक पर सवारों की नहीं हुई पहचान

नारनौंद थाना प्रभारी कपिल देव ने बताया कि झांझा निवासी शुभम व साहिल किसी काम से झांझ आए हुए थे। दूसरी बाइक पर सवार युवकों की पहचान नहीं हो पाई है। जिनमें से शुभम के साथ एक की मौत हो चुकी है। शवों का पोस्टमार्टम रविवार को करवाया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों घायलों को रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है। मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। 
 

5379487