Logo
HPSC Result 2024: हरियाणा में मंगलवार देर रात एचपीएससी का रिजल्ट घोषित किया गया। जिसमें पानीपत की शिवानी पांचाल फर्स्ट आई, जिसे एसडीएम के पद पर नियुक्त किया गया।

HPSC Result 2024: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) की ओर से कल मंगलवार देर रात रिजल्ट की घोषणा की गई। जिसमें पानीपत के भोडवाल माजरी गांव कि शिवानी पांचाल ने बीसीए कैटेगरी में प्रथम स्थान लाकर गांव ही नहीं पूरे जिले का नाम रोशन किया है। इस रिजल्ट के आने के बाद शिवानी को एसडीएम के पद पर नियुक्त किया गया है।

बता दें कि हरियाणा सिविल सर्विसेज के लिए पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा तीन सीट दी गई है। प्रथम स्थान पर बीसीए कैटेगरी शिवानी रही है। एक पद जनरल कैटेगरी के लिए दिया गया था और एक पद ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए था।

पिता के मौत के मौत के बाद चाचा ने पढ़ाया

शिवानी के चाचा नरेश ने कहा कि रिजल्ट आने के बाद शिवानी और परिवार के बीच खुशियां छा गई। इसके बाद पड़ोसियों ने भी उन्हें बधाइयां दी। इसके साथ ही फोन पर भी कई लोगों उन्हें बधाइयां दी। चाचा ने बताया कि शिवानी के पिता दिलबाग सिंह की 2005 में मौत हो गई थी।

इसके बाद मां सविसा और संयुक्त परिवार ने शिवानी को पढ़ने लिखने में उसका सहयोग किया। शिवानी ने 12वीं कक्षा समालखा से ही पास की। उसके बाद बीटेक सिविल इंजीनियरिंग एनआईटी कुरुक्षेत्र से पास की।

दोबारा से की पढ़ाई शुरू

उसके बाद शिवानी की बावल स्थित जेएसडब्ल्यू कंपनी में इंजीनियर पोस्ट पर नौकरी करने लग गई। लेकिन उसका तो कुछ और ही था। इसके बाद शिवानी ने एक बार फिर पढ़ने का मन बना लिया और हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन की परीक्षा में शामिल हुई।

Also Read: बिहार में 825 साल बाद नए स्वरूप में स्थापित हुआ नालंदा विश्वविद्यालय, जानें खासियत 

यूपीएससी परीक्षा पास कर देश की सेवा करना है शिवानी

शिवानी का एक भाई है, जो अभी नेट की परीक्षा की तैयारी कर रहा है। शिवानी की मां गांव में ही वह आंगनवाड़ी वर्कर है। चाचा दिनेश और नरेश दोनों ने शिवानी की पढ़ाई पर अपना पुरा सहयोग किया करते थे। शिवानी ने बताया कि पिता के बाद दोनों चाचा और मां ने उसके लिए काफी संघर्ष किया। आज उसे संघर्ष की बदौलत वह इस मुकाम तक पहुंची है। उसने बताया की अभी उसका सपना यूपीएससी की परीक्षा को पास कर देश की सेवा करना है।

5379487