Logo
Jagjit Singh Dallewal: अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से केंद्रीय कृषि मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रियरंजन ने मुलाकात की है। डल्लेवाल को प्रियरंजन ने बैठक के लिए बुलाया है।

Jagjit Singh Dallewal: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आज आमरण अनशन का 55वां दिन है। शुक्रवार यानी 17 जनवरी को डल्लेवाल की तबीयत काफी बिगड़ गई थी, उन्हें 3-4 बार उल्टियां भी आई थी। डल्लेवाल पहले दो लीटर तक पानी पी रहे थे, लेकिन अब वह 1 लीटर से भी कम पानी पी रहे हैं। 18 जनवरी यानी शनिवार को केंद्र सरकार का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय कृषि मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रियरंजन डल्लेवाल से मिलने खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे। यहां डल्लेवाल से प्रियरंजन ने अगली बैठक के लिए चर्चा की है।

प्रियरंजन ने डल्लेवाल से क्या कहा ?

प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय कृषि मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रियरंजन ने डल्लेवाल को चंडीगढ़ में बैठक के लिए कहा है। प्रियरंजन ने किसान नेताओं सहित डल्लेवाल को 14 फरवरी को शाम 5 बजे चंडीगढ़ के सेक्टर 26 के महात्मा गांधी लोक प्रशासन संस्थान में बैठक के लिए बुलाया है। प्रतिनिधिमंडल की तरफ से किसानों को आश्वासन दिया गया है कि सरकार उनकी समस्याओं का समाधान करेगी।

ऐसा कहा जा रहा है कि केंद्रीय अधिकारियों ने किसान नेता डल्लेवाल से हड़ताल खत्म करने के कहा था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। ऐसा भी कहा जा रहा है कि डल्लेवाल मेडिकल सहायता भी ले सकते हैं, लेकिन इसे लेकर किसान नेताओं की तरफ किसी तरह की पुष्टि नहीं की गई है।

Also Read: जगजीत सिंह डल्लेवाल का 20 किलो वजन हुआ कम, 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे किसान

SKM ने पीएम को लिखा लेटर

दूसरी तरफ खनौरी और शंभू मोर्चे के नेताओं और संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के नेताओं की बैठक पातड़ा में हुई थी। इस बैठक में 26 जनवरी को होने वाले ट्रैक्टर मार्च को लेकर स्ट्रेटजी बनाई गई है। लेकिन मीटिंग में SKM और शंभू-खनौरी बॉर्डर के नेताओं के बीच एकता को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका। SKM ने इसके लिए समय मांगा है। दूसरी तरफ SKM ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक लेटर लिखा है। इस लेटर में उन्होंने डल्लेवाल की सेहत पर चिंता व्यक्त की है। इसके अलावा एसकीएम ने नरेंद्र मोदी से किसानों की मांगों स्वीकार करने के लिए कहा है।

Also Read: डल्लेवाल के अनशन का 53वां दिन. सुप्रीम कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट्स, AIIMS डॉक्टर के साथ करेंगे चर्चा,  26 जनवरी को दिल्ली कूच की तैयारी

5379487