Logo
गोहाना से फरार दोहरे हत्याकांड के आरोपित पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश को एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद काबू किया। पैर में गोली लगने से बदमाश पुलिस की पकड़ में आया। जबकि एक बदमाश कोहरे का फायदा उठा कर फरार हो गया।

Jind : गांव गढ़ी के निकट गोहाना से फरार दोहरे हत्याकांड के आरोपित पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश को एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद काबू किया। पैर में गोली लगने से बदमाश पुलिस की पकड़ में आया। जबकि एक बदमाश कोहरे का फायदा उठा कर फरार हो गया। गढ़ी थाना पुलिस ने एसटीएफ टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर की शिकायत पर पकड़े गए घायल बदमाश समेत दो के खिलाफ जानलेवा हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से एक पिस्तौल व कारतूस बरामद किया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर किया गया।

एसटीएफ टीम ने गढ़ी गांव में डाला था डेरा 

एसटीएफ रोहतक रेंज के सब इंस्पेक्टर अरविंद्र के नेतृत्व में सूचना के आधार पर टीम ने गढ़ी में डेरा डाला हुआ था। उन्हें सूचना थी कि गोहाना मे दोहरे हत्याकांड का आरोपित गांव लाट सोनीपत  निवासी संजय गांव गढ़ी के आसपास देखा गया है। वह अपने साथी के साथ बाइक पर पंजाब की तरफ जाएगा। पुलिस ने संजय पर पांच हजार रुपए का इनाम भी रखा हुआ है। जिस पर एसटीएफ ने गढ़ी बस अड्डे पर नजर रखनी शुरू कर दी। दोपहर बाद सफेद बाइक पर दो युवक बस अड्डे पर पहुंचे। पुलिस कर्मियों द्वारा इशारा करने पर बाइक नहीं रूकी। इसी बीच युवकों ने पुलिसकर्मियों पर फायारिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस कर्मियों ने भी गोलियां दागी, जिसमें एक गोली बदमाश के कूल्हे में जा लगी ओर वह गिर गया। जबकि उसका दूसरा साथी कोहरे का फायदा उठा कर फरार होने मे कामयाब हो गया। 

नागरिक अस्पताल से पीजीआई किया आरोपी रैफर 

पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश को पुलिस ने नागरिक अस्पताल नरवाना में भर्ती करवाया, जहां उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया। मुठभेड़ में कोहरे का फायदा उठाकर फरार हुए आरोपी की पहचान गांव चुलियाना रोहतक निवासी नवीन उर्फ गोली के रूप में हुई। गढ़ी थाना पुलिस ने एसटीएफ टीम का नेतृत्व कर रहे इंसपेक्टर नरेंद्र की शिकायत पर घायल बदमाश संजय तथा फरार बदमाश नवीन के  खिलाफ जानलेवा हमला करने, शस्त्र अधिनियम, जानलेवा हमला करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर कर दी है। फरार हुए बदमाश की तलाशी को लेकर पुलिस ने व्यापक स्तर पर घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया, लेकिन उसका सुराग नहीं लगा।

कॉफी समय से दोहरे हत्याकांड में आरोपी की थी पुलिस को तलाश

टीम का नेतृत्व कर रहे सब इंसपेक्टर अरविंद्र ने बताया कि घायल बदमाश की दोहरे हत्याकांड में कॉफी समय से तलाश थी। आरोपी पर पांच हजार का इनाम घोषित था। इसके इलावा अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। दूसरे साथी की भी पहचान हो गई है। गढ़ी थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि एसटीएफ ने सूचना के आधार पर गोहाना इलाके में दोहरे हत्याकांड के नामी बदमाश की तलाश में थी। पुलिस ने बदमाशों को घेरा तो उन्होंने फायरिंग कर दी। जिसमें गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा फरार हो गया। फिलहाल घायल तथा फरार बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

 

5379487