Logo
हरियाणा के युवाओं में कोरोना माहामारी के बाद विदेश जाने का जूनुन सिर चढ़कर बोल रहा है। कथित एजेंट इससे लाखों रुपये ऐंठ रहे हैं। सात माह पहले जर्मनी जाने के लिए फ्लाइट में सवार हुए जींद के डाहौला निवासी मोहित अभी तक लैंड नहीं हुए हैं। संपर्क नहीं होने से परिवार को अब अनहोनी की आशंका भी डरा नहीं है।

pigeon shooting News। जिले के गांव डाहौला के युवक के युवक को लगभग सात माह पहले दलालों के माध्यम से वर्क वीजा पर जर्मनी के लिए जहाज में बैठाया था। सात माह बीत जाने के बाद भी युवक जर्मनी नहीं पहुंचा। ना ही युवक के साथ परिजनों का संर्पक हो पा रहा है। दलाल भी काई संतोष जनक जवाब दे रहे हैं। जर्मनी भेजने के लिए आरोपितों ने 18 लाख रुपये भी हडप लिए। परिजनों ने अनहोनी घटना का अंदेशा जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अलेवा थाना पुलिस ने विदेश में फंसे युवक के भाई की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ इमीगे्रशन एक्ट, धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिकायत में यह बताया

गांव डाहौला निवासी ईश्वर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका छोटा भाई मोहित जर्मनी में जाना चाहता था। गांव नूरखेड़ी करनाल निवासी जितेंद्र का भतीजा अंकित से उसकी दोस्ती रही है। अंकित ने बताया कि उसका चाचा जितेंद्र वर्क वीजा पर विदेश भेजता है। अंकित ने उसके चाचा से संर्पक करवा दिया। तीन मई 2023 को उसका भाई मोहित एक रिश्तेदार के साथ जितेंद्र के घर चले गए। जितेंद्र ने मोहित को जर्मनी भेजने के लिए 25 लाख रुपये कर डिमांड की। जिसमें दो लाख रुपये एडवांस तथा बकाया राशि जर्मनी जाने के बाद देने की बात कही। जिसके बाद आरोपित जितेंद्र को दो लाख रुपये तथा मोहित का पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज दे दिए।

19 जून को पकड़ी थी फ्लाइट 

गत 16 जून को आरोपित ने कहा कि मोहित का वीजा लग गया है। 19 जून की फ्लाइट जर्मनी की बुक करवा दी गई है। जिसके बाद दिल्ली से मोहित को फ्लाइट में बैठा दिया गया। आरोपितों ने मोहित को जर्मनी भेजने की बजाय उसे दुबई भेज दिया गया। जहां पर मोहित एक माह तक फंसा रहा। आरोपित इस दौरान उनसे राशि भी वसूलते रहे। आरोपित ने अपने पार्टनर चंडीगढ़ में कार्यालय चला रहे विक्रम के खाते मे राशि को डलवा लिया। सितंबर तक उसके भाई को बाकू देश में रखा गया। उस दौरान उसके भाई ने बताया कि वह बहुत परेशानी में है। भूखा प्यासा रखा जा रहा है। जिस पर वह अपने रिश्तेदार के साथ चंडीगढ़ कार्यालय में पहुंचा। आरोपितों ने सात लाख रुपये की डिमांड की, राशि ने देने पर उसके भाई को रास्ते में मरवाने की धमकी दी। 26 दिसंबर को उसके भाई ने बताया कि ये लोग अपराधी प्रवृति के है। उसकी जान को खतरा है। आरोपित उनसे 18 लाख रुपये हडपे चुके हैं। उसके भाई से कोई संर्पक नही हो पा रहा है। ना ही आरोपित उसके भाई के बारे में कोई जानकारी दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने अनहोनी घटना की आशंका भी जताई। अलेवा थाना पुलिस ने ईश्वर की शिकायत पर जितेंद्र तथा विक्रम के खिलाफ इमीग्रेशन एक्ट, धोखाधडी समेत विभिन्न धाराओ के तहत मामल दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामले की जांच जारी 

अलेवा थाना के जांच अधिकारी जयबीर ने बताया कि जर्मनी भेजने के पर राशि हडपने तथा युवक से संपर्क न होने की शिकायत मिली थी। जिसके आधार पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

5379487