Kalpana Chawla Birth Anniversary: आज यानी 17 मार्च को भारत की महिला अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला की 63वीं जयंती है। वह हरियाणा के करनाल जिले में 17 मार्च 1962 को जन्मी थी। कल्पना चावला भारत की पहली महिला यात्री बनी थीं, जिन्होंने दो बार अंतरिक्ष की सैर की थी। बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल थी, जिसके चलते उनके माता-पिता उन्हें टीचर बनाना चाहते थे। वहीं, कल्पना चावला पहले ही आसमान को छूने के ख्वाब देख चुकी थी।

उन्होंने अपने इस सपने के लिए काफी मेहनत की और कामयाब भी हुई और दो बार स्पेस में जाकर इतिहास रच दिया। कल्पना चावला की जयंती के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें नमन किया। उन्होंने लिखा कि कल्पना चावला की उड़ान करोड़ों बेटियों को सपने देखने और उन्हें साकार करने की प्रेरणा देती है।

अमेरिका से पढ़ाई पूरा कर नासा में किया काम

साल 1976 में कल्पना चावला ने पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग से बैचलर की डिग्री ली, जिसके बाद मास्टर की पढ़ाई के लिए वह अमेरिका चली गई। वहां पर उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास से एयरोनॉटिकल स्पेस इंजीनियरिंग में मास्टर की पढ़ाई कर डिग्री हासिल की। इसके बाद साल 1988 में यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो बोल्डर से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में पीएचडी की डिग्री भी प्राप्त की। इसी साल उन्होंने नासा में काम करना शुरू कर दिया, जिसके बाद साल 1997 में कल्पना चावला को स्पेस मिशन के लिए चुना गया।

कल्पना चावला के दूसरे मिशन में हुआ भयानक हादसा

बता दें कि कल्पना चावला ने दो बार स्पेस की सैर की थी। साल 1997 में उन्हें पहली बार अंतरिक्ष के मिशन के लिए चुना गया। इसी साल 19 नवंबर को कल्पना चावला ने स्पेस के लिए अपनी पहली उड़ान भरी। यह मिशन 5 दिसंबर तक चला। इस मिशन की कामयाबी के बाद साल 2003 में कल्पना चावला को दोबारा स्पेस मिशन के लिए चुना गया, हालांकि यह उनका आखिरी मिशन बन गया।

16 जनवरी 2003 को उन्होंने कोलंबिया स्पेस शटल मिशन STS-107 के साथ उड़ान भरी। नासा के इस मिशन के तहत अंतरिक्ष यात्रियों ने 16 दिन तक स्पेस में 80 से ज्यादा विज्ञान प्रयोग किए, लेकिन वे वापस धरती पर लौट नहीं पाए। 1 फरवरी 2003 को जब कल्पना चावला अपने साथियों के साथ धरती पर वापस लौट रही थी, उस दौरान उनका तकनीकी खराबी की वजह से यान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसके चलते कल्पना चावला समेत 7 अंतरिक्ष यात्रियों की मौत हो गई।

हादसे के बाद आसमान में दिखा खौफनाक मंजर

कल्पना चावला के यान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद आसमान में खौफनाक नजारा दिखाई दिया। टेक्सास और लुइसियाना के आसमान में यान के मलबे धरती पर गिरते हुए दिखाई दिए। वहां के स्थानीय टीवी स्टेशनों ने इसका लाइव ब्रॉडकास्ट दिखाया। इसके अलावा टेक्सास के बॉब मोल्टर ने नेशनल पब्लिक रेडियो को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने आसमान में शटल (यान) को टूटते हुए देखा। इस घटना ने सभी को अंदर से झकझोर कर रख दिया था।

ये भी पढ़ें: Haryana Budget: सीएम सैनी पेश करेंगे अपना पहला बजट, महिलाओं और युवाओं के लिए कर सकते हैं ये ऐलान