Kalpana Chawla Medical College: हरियाणा के करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में मरीजों और वहां के सिक्योरिटी गार्ड के बीच मारपीट हो गई। इस कारण सिक्योरिटी गार्डो ने धरने पर बैठ गए। वहीं, दूसरे पक्ष ने कहा कि उनके साथ सिक्योरिटी गार्ड और अन्य लोगों ने मिलकर मारपीट किया है। धरने पर बैठे सिक्योरिटी गार्डो का कहना है कि बाहर से आए लोगों ने सिक्योरिटी गार्ड और उनके सुपरवाइजर पर हमला कर दिया था। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल, पुलिस इस मामले जांच कर रही है।
हड़ताल पर बैठे सिक्योरिटी गार्ड
इस मामले में सुपरवाइजर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के निदेशक कार्यालय का आदेश के बाद अस्पताल में सुरक्षा के लिए एक एंट्री गेट बंद किया जाता है। इसी दौरान दो युवक बाइक पर सवार होकर इसी एंट्री गेट से आए। उन्होंने आरोप लगाया कि सिक्योरिटी गार्ड के रोकने पर वह लोग मारपीट करने लग गए।
सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट के विरोध में मेडिकल कॉलेज के सभी सिक्योरिटी ने हड़ताल शुरू कर दिया और कहा कि जब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तब तक वह हड़ताल पर ही रहेंगे।
डॉक्टर और सिक्योरिटी गार्डो पर लगे आरोप
वहीं, इस मारपीट को लेकर इंद्री निवासी प्रवीण कुमार ने जानकारी दी की उसने अपनी पत्नी सुमन को उसकी डिलीवरी के लिए 3 दिन पहले मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। सोमवार रात को उसकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया। जिसके बाद वह अपनी बहन के घर से कंबल और कपड़े लेने के लिए चला गया था।
उसी रात को वह इंडिया राय की ओर से मेडिकल कॉलेज के गेट से अंदर आने लगा। इस दौरान गार्ड ने उसे रोक लिया और वहां आने से मना कर दिया। इस बात को लेकर उनकी आपस में बहस हो गई और इसी बहस के दौरान मारपीट भी हो गई। प्रवीण का कहना है कि डॉक्टर और अन्य 15 से 20 सिक्योरिटी गार्डों ने उसके साथ उसकी बहन और मां और उसके भांजे के साथ मारपीट की है।
Also Read: Khatistani कहना इंस्पेक्टर को पड़ेगा भारी: भड़के किसानों ने घेरा पुलिस स्टेशन, माफी मंगवाने पर अड़े रहे
सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही पुलिस
सिविल लाइन थाना के एसएचओ ने कहा की जो युवक बाइक पर आए थे उनके मरीज का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। शुरुआती पूछताछ में युवकों ने बताया कि सिक्योरिटी गार्डो ने ही उनके साथ गलत व्यवहार किया है। फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच कर रही है। हर एक पॉइंट की गहराई से जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।