Logo
kangana Ranaut Controversy: अनिल विज का कंगना रनौत के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह तरीका ठीक नहीं है, कानून इस पर कार्यवाही कर रही है।

kangana Ranaut Controversy: हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज का कंगना रनौत के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर अपना बयान दिया है। बता दें की गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक महिला सुरक्षा कर्मी कुलविंदर कौर द्वारा हिमाचल प्रदेश के मंडी से नवनियुक्त सांसद कंगना रंनौत को थप्पड़ मारने के मामला सामने आया था। जिलके बाद इस मामले को लेकर अनिल विज ने अपनी  प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये तरीका ठीक नहीं है और कानून के तहत कुलविंदर कौर के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

दरअसल, चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर 6 जून को बीजेपी सांसद कंगना रनौत को CISF की एक महिला जवान ने किसानों लेकर दिए बयान पर थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी वायरल हुआ। इसके साथ ही कंगना सोशल मीडिया पर अपना वीडियो बना कर डाला था।

लेकिन इसके बाद सवाल यह उठता है कि अनिल विज के अलावा किसी और बीजेपी नेताओं ने कंगना के पक्ष में अपना बयान क्यों नहीं दिया।वहीं कई लोगों का कहना है कि यह हादसा किसी भी नेता के साथ हो सकता था क्योंकि कई नेताओं के किसान आंदोलन के दौरान उनके खिलाफ अपना बयान दिया था।

Also Read: भूपेंद्र हुड्डा ने नवनिर्वाचित सांसदों को दी बधाई, BJP पर साधा निशाना, बोले- आने वाला समय कांग्रेस का

नेताओं ने कई मुद्दों पर की बातचीत

इस घटना के बाद विपक्ष के नेताओं ले कई मुद्दों पर मीडिया से बातचीत की जैसे लोकसभा चुनाव को हार और जीत के बारे में,  4 जून को शेयर बाजार मे बड़े घोटाले के बारे में जिसे लेकर पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने भी अपना बयान दिया लेकि न किसी ने कंगना के मुद्दे को लेकर ज्यादा कुछ नहीं कहा।

5379487