Logo
Karnal: अमेरिका के टेक्सास शहर में करनाल के युवक की 23 दिसंबर को हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक डेढ़ साल पहले ही वर्क परमिट से अमेरिका गया था।

Karnal: अमेरिका के टेक्सास शहर में करनाल के युवक की 23 दिसंबर को हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक डेढ़ साल पहले ही वर्क परमिट से अमेरिका गया था। अब नए साल पर कंपनी का डायरेक्टर बनने वाला था। मौजूदा समय में वह कंपनी में मैनेजर के पद पर तैनात था। युवक की पहचान नितिन मित्तल निवासी गांव कोहड़ के रूप में हुई है। बेटे की मौत की सूचना के बाद माता-पिता सहित पूरे गांव में मातम पसर गया।

जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन अशोक मित्तल ने बताया कि नितिन उसका भतीजा था। वह डेढ़ साल पहले ही वर्क परमिट पर गया था। सुबह करीब 6 बजे अमेरिका से फोन आया कि नितिन की गाड़ी टेक्सास शहर में पेड़ से टकराने के बाद पलट गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के पिता विजय ने बताया कि नितिन पढ़ाई में काफी होशियार था। यहां पर अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उसने एक कंपनी में जॉब की, जिसके बाद वह वर्क परमिट पर अमेरिका में गया। वहां पर वाको फूट मार्ट कंपनी में मैनेजर के पद पर काम कर रहा था।

उन्होंने बताया कि कल ही बेटे से बात हुई थी। तब उसने कहा था कि नए साल पर कंपनी उसे प्रमोट कर करके डायरेक्टर बनाने वाली है, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। उन्हें बस यही जानकारी मिली कि नितिन अमेरिका में सुबह 11 बजे घर से कंपनी जाने के लिए अपनी गाड़ी से निकला था। जिसके बाद उसने रास्ते से अपने दोस्त को उठाया और उसे रास्ते में छोड़ने के बाद जब कंपनी की तरफ जा रहा था तो दोपहर 2 बजे उसकी गाड़ी पेड़ से टकरा गई। नितिन के मौत की सूचना के बाद घर पर रिश्तेदारों व ग्रामीणों की भीड़ लगी है। सभी सरकार व प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि युवक का शव जल्द से जल्द इंडिया लाया जाए। ताकि यहां पर वह अपने रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार कर सकें। 

5379487