Logo
हरियाणा के चरखी दादरी में पेयजल किल्लत को लेकर रानीला गांव के ग्रामीणों ने जलघर पर ताला जड़ दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने जन स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। कनिष्ठ अभियंता ने ग्रामीणों को आश्वासन देकर ताला खुलवाया।

Charkhi Dadri: पेयजल किल्लत को लेकर बुधवार को रानीला गांव के ग्रामीणों ने जलघर पर ताला जड़ दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने जन स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। एक घंटे बाद विभाग के कनिष्ठ अभियंता ने जलघर में पहुंचकर ग्रामीणों को टूटी लाइन को दुरूस्त करवाने व पर्याप्त पानी की सप्लाई देने का आश्वासन देकर ताला खुलवाया। लोगों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो दोबारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

एक सप्ताह से पेयजल आपूर्ति ठप्प

गांव रानीला के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पिछले एक सप्ताह से पेयजल आपूर्ति बंद है। पानी सप्लाई लाइन कई दिनों से टूटी हुई है। अधिकारियों व कर्मचारियों को कई बार अवगत करवाने के बाद भी लाइन को दुरूस्त नहीं किया गया। ग्रामीणों को पीने के पानी के लाले पड़े हुए हैं। मजबूरीवश टैंकरों से पानी खरीदना पड़ रहा है। पीने के पानी की व्यवस्था तो किसी तरह कर लेते हैं, लेकिन अन्य घरेलू कार्यों के लिए पानी नहीं मिल रहा। गांव के कुंओं का पानी भी पीने लायक नहीं है।

जनस्वास्थ्य विभाग पर लगाया अनदेखी का आरोप

ग्रामीणों ने बताया कि विभाग को ग्रामीणों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। अनेक बार विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया, लेकिन सुनाई करने वाला कोई नहीं है। कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। जलघर पर ताला लगाने की सूचना मिलने के बाद जन स्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता मनोज मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की समस्या सुनी और आश्वासन दिया कि आज ही टूटी लाइन को दुरूस्त कर दिया जाएगा और पर्याप्त सप्लाई दी जाएगी।

5379487