Logo
पानीपत में एक किशोरी घर वालों को नशीला पदार्थ खिलाकर घर से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। फिलहाल, लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Panipat News: हरियाणा के पानीपत में एक 16 साल की लड़की घर से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। कहा जा रहा है कि वह कई दिन पहले से ही घर से फरार होने की प्लानिंग कर रही थी। उसने पहले अपने घर वालों को खाने में नशीला पदार्थ खिलाया और जब सब बेहोश हो गए तो तीन युवकों के साथ कार में बैठ कर निकल गई। पुलिस ने किशोरी के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, किशोरी के पिता ने इसराना थाना पुलिस को शिकायत दी है। यह घटना पलड़ी गांव की है। यहां एक परिवार भट्‌ठे पर रहता है। परिवार के लोग भट्टे से ईट निकासी का काम करते है। लड़की के पिता का कहना है कि उसकी बेटी की उम्र करीब 16-17 साल है। 23 जून की रात करीब 1 बजे उसकी बेटी घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। उनकी बेटी अब कहां है, इसके बारे में परिवार के किसी भी सदस्य को कोई जानकारी नहीं है। 

खाना खाने के बाद परिवार के सभी लोगों को अचानक आई नींद

पिता ने अपनी शिकायत में बताया कि परिवार के लोगों खाना खाया और अचानक से सभी को नींद आ गई। अगले दिन सुबह उठे तो पता लगा कि उनकी बेटी गायब है। इसके बाद उन्हें पता लगा कि उनके बेटी ने खाने में नशे की दवाई मिलाकर खिला दी थी। जब आस-पास के लोगों से पूछा तो पता चला कि उनकी बेटी देर रात मोंटी, कृष्ण और पौना उसके घर के बाहर कार लेकर खड़े थे। इसी कार में वो तीनों उसकी बेटी को भी बैठा कर ले गए। जब उनकी बेटी 24 जून को घर नहीं लौटी तो उन्होंने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दी। 

पुलिस ने किशोरी की पिता की शिकायत पर दर्ज किया केस 

फिलहाल, पुलिस ने किशोरी की पिता की शिकायत के आधार पर तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा  IPC की धारा 365 और 34 के तहत किया गया है। 

5379487