Kisan Andolan। पंजाब के किसानों द्वारा दिल्ली कूच की तारीख 13 फरवरी नजदीक आते ही प्रदेश सरकार व प्रशासन अलर्ट मोड में आ गए हैं। किसानों का हरियाणा में प्रवेश रोकने के लिए फतेहाबाद के हांसपुर बार्डर पर सड़क पर कीले लगा दी है। 2020-2021 के आंदोलन में हॉट स्पॉट बने बहादुरगढ़ के टिकरी बार्डर पर कंटीले तार लगे बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं। पंजाब से लगते जींद के दातासिंहवाला, कैथल के टटियाना, अंबाला के शंभू बार्डर पर भी सिमेटिड ब्लॉक व बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया गया है। प्रदेश में 12 जिले में धारा 144 लगाई जा चुकी है तथा सात जिलों में 13 फरवरी तक इंटरनेट सेवा को बंद कर दी गई है। फतेहाबाद, सिरसा, जींद, कैथल, अंबाला, रोहतक व सोनीपत सहित प्रदेश के अलग अलग जिलों में पैरामिल्ट्री फोर्स की 13 कंपनियां तैनात की जा चुकी हैं।
प्रदेश के किसान बढ़ा सकते हैं परेशान
पंजाब के किसानों को सीमा पर रोकने के लिए सरकार पूरी तैयारी कर चुकी हैं, परंतु दिल्ली कूच के लिए तैयार कर चुके हरियाणा के किसान सरकार की परेशानी बढ़ा सकते हैं। जिससे निपटने के लिए सरकार व प्रशासन किसानों के साथ विभिन्न संगठनों से बातचीत कर रहे हैं, ताकि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखा जा सके।
एनएच 148 को जेसीबी से खोदा, सड़क पर बिछाई कील
फतेहाबाद में पंजाब से आने वाले किसानों को रोकने के लिए टोहाना में एनएच 148 को जेसीबी से तोड़ दिया। रतिया के ब्राह्मणवाला से रोझांवाली के पास सेम नाले पर सात लेयर बैरिकेड्स से रास्ते पूरी तरह से बंद किए जा चुके हैं। गांव हांसपुर की पंजाब की सीमा पर पुलिस ने सीमेंटेड ब्लाॅक लगाकर यहां पर कीलों की चादर बिछा दी है। टोहाना हिसार रोड को एचपी पेट्रोल पंप के पास तथा मनियाना की तरफ जाने वाले रास्तों को सील कर दिया है। हिसार रोड पर टाउन पार्क के पास रोड को कंक्रीट के पत्थर व बैरिकेड्स लगाने के साथ कंटेनर भी रखे गए हैं। जाखल में कड़ैल बैरियर, बस स्टैंड बैरियर, बलरां रोड, कुलरियां व चांदपुरा बैरियर पर नाके लगाकर पैरामिल्ट्री फोर्स तैनात की गई है।
बैरिकेड्स पर लगाई तारों की बाड
बहादुरगढ़ में टिकरी बार्डर को रोकने के लिए बैरिकेड्स पर तारों की बाड़ लगाई गई है। 2020-2021 के किसान आंदोलन में टिकरी बार्डर भी किसानों को हॉट स्पॉट बना रहा था। जिसे देखते हुए इस बार प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन ने किसानों के दिल्ली कूच के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पहले से तैयारियां शुरू कर दी हैं।
हलदाना बार्डर पर बढ़ाई पुलिस सुरक्षा
सोनीपत में प्रशासन ने हलदाना बार्डर पर सिमेटिट ब्लॉक रखने के साथ सुरक्षा व्ववस्था कड़ी कर दी है। प्रशासन ने दिल्ली सीमा में बडे बडे सिमेटिड ब्लॉक रख दिए हैं। दिल्ली पुलिस ने भी अर्धसैनिकों बलों के साथ बैरिकेडिंग कर किसानों का दिल्ली में प्रवेश रोकने की तैयारी कर ली है। /> टटियाना के पास ब्लॉक किया रोड कैथल। कैथल में पंजाब सीमा पर बसे टटियाना गांव के पास पुलिस ने रोड को ब्लॉक कर दिया है। रूट डायवर्ट करने के साथ सीमा से सटे मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर बैरिकेड्स के साथ सिमेटिड ब्लॉक भी लगाए गए हैं। हालांकि पंजाब सीमा से संटे गांवों में ट्रैक्टरों के साथ हरियाणा के किसानों के दिल्ली कूच की सूचनाओं ने प्रशासन की बेचैनी बढ़ा दी है।
दातासिंहवाला बार्डर सील
जींद में किसानों के दिल्ली कुच के आह्वान को देखते हुए पंजाब बॉर्डर को सील कर दिया है। बार्डर पर पुलिस व पैरामिल्ट्री फोर्स तैनात कर बैरिकेड्स व सिमेटिड ब्लॉक लगाए गए हैं। पंजाब से हरियाणा की और आने वाले दूसरे छोटे मार्गों व रास्तों पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
घग्घर को खोदा, शंभू बार्डर किया सील
अंबाला में पंजाब के किसानों को रोकने के लिए प्रशासन ने घग्घर नदी को खोद दिया। भारी संख्या में पुलिस बल व पैरामिल्ट्री फोर्स तैनात कर शंभू बार्डर को पूरी तरह से सील कर दिया है।
पटियाला से लगता टयूकर बार्डर सील
कुरुक्षेत्र में प्रशासन ने पंजाब के पटियाला से लगते टयूकर बार्डर को सील कर दिया है। हरियाणा व पंजाब से लगते दूसरे सभी रास्ते भी ब्लॉक कर दिए गए हैं। लोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील करने के साथ अशांति फैलाने वालों को कार्रवाई की चेतावनी दी जा रही है।
पंजाब से आवागमन के रास्ते बंद
सिरसा जिले में सिरसा व डबावली में पंजाब सीमा के आसपास जिला पुलिस के साथ पैरामिल्ट्री फोर्स की पांच कंपनी तैनात सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं। धारा 144 लगाकर इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। आदेशा की अवेहलना करने वालों को कार्रवाई की चेतावनी देने के साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग का आह्वान भी किया है।