Logo
Assault SC in Narnaul: हरियाणा के नारनौल में अनुसूचित जाति के व्यक्ति को स्वर्ण जाति के लोगों ने मंदिर में पूजा करने से मना किया और उसके साथ मारपीट भी की।

Assault SC in Narnaul: नारनौल के खेड़ी गांव में एक अनुसूचित जाति के व्यक्ति को स्वर्ण जाति के लोगों ने मंदिर में पूजा करने करने से रोक दिया। इसके साथ ही मंदिर के आसपास घूमने से भी मना कर दिया। इस घटना के चलते तनाव बना है। ऐसे में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित अश्विनी कुमार ने बताया कि वह अनुसूचित जाति (SC) का है। गत दिवस वह गांव के मंदिर के शिवालय पर पूजा पाठ करने के लिए और जल चढ़ाने के लिए गया था। मंदिर में पहले से ही रमेश सेठ और भगवान राम सेठ मौजूद थे। वह जैसे ही मंदिर में पूजा करने के लिए अंदर गया तो उन्होंने उसको मंदिर के अंदर जाने तक से मना कर दिया। उससे कहा गया कि वह नीची जाति का है और यहां पर पूजा करने का अधिकार तुझे नहीं है।

दो आरोपियों ने की अश्विन के साथ मारपीट

दोनों ने उससे प्रतारित करते हुए कहा की जब तक वह इस मंदिर में हैं, तब तक तुम बाहर खड़े रहो। नहीं तो मंदिर अपवित्र हो जाएगा, लेकिन जब वह अंदर जाने लगा तो उन्होंने फिर से कहा कि तुझे दिखता नहीं कि मैं यहां पर खड़ा हूं। इसके बाद दोनों ने उसके साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान उस पर लोटे से वार किया। इसके अलावा से जाति सूचक गालियां भी दी।

Also Read: दादरी होटल हत्याकांड, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, पीट-पीटकर की थी हत्या

इसके बाद वह अपने घर पर चला गया। घटना के बारे में पता चलने पर उसके पक्ष के लोगों में गुस्सा उबाल खाने लगा। इसके बाद पीड़ित ने संबंधित पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उसकी शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 323 और 506 के अलावा एससी एसटी के तहत आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। साथ ही, लोगों से भी शांति बनाए रखने की अपील की है। 

5379487