Logo
कोरियावास में सड़क किनारे खड़े होकर बातचीत कर रहे लोगों को कार चालक ने टक्कर मार दी, जिससे तीन लोग घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति बाल-बाल बच गया। इन तीनों में से दो भाईयों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Narnaul : कोरियावास में सड़क किनारे खड़े होकर बातचीत कर रहे लोगों को कार चालक ने टक्कर मार दी, जिससे तीन लोग घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति बाल-बाल बच गया। इन तीनों में से दो भाईयों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जयपुर भर्ती कराया गया। मृतक दोनों भाईयों का गमगीन माहौल में गांव धानौता में एकसाथ अंतिम संस्कार किया गया। दोनों अविवाहित थे। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले में जांच कर रही है। 

सड़क किनारे खड़े थे मृतक, कार ने मारी सीधी टक्कर 

गांव धानौता निवासी रामकिशन गुर्जर एवं विजय सिंह दोनों कोरियावास गांव से अपने गांव धानौता की तरफ पैदल जा रहे थे। रामकिशन ने बताया कि पीछे से सुखबीर एवं रामबीर वासियान धानौता अपनी मोटरसाइकिल लेकर नारनौल की तरफ से आ रहे थे। तभी एक टाटा हेरियर कार आई, जिसे चालक तेज रफ्तार, गफलत एवं लापरवाही से चला रहा था, उसने साइड में खड़े हुए हम लोगों को सीधी टक्कर मार दी, जिसमें सुखबीर, रामबीर एवं विजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना करीब रात्रि साढ़े नौ बजे की है। सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए नागरिक अस्पताल नारनौल पहुंचाया। चिकित्सकों ने घायलों रामबीर एवं विजय को उपचार के लिए भर्ती कर लिया, जबकि करीब 32 वर्षीय सुखबीर को मृत घोषित कर दिया। रामबीर को जब रेवाड़ी ले जाया जा रहा था, तब उसने बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं, विजय को जयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

भिवाड़ी कंपनी में काम करता था रामबीर, कोचिंग सेंटर जाता था सुखबीर 

हादसे में मृतक रामबीर भिवाड़ी कंपनी में काम करता था और वह रात को कंपनी की बस से आया था। जबकि सुखबीर नारनौल कोचिंग सेंटर जाता था। रामकिशन एवं सुखबीर रात्रि को लिफ्ट मांगकर बाइक से गांव जा रहे थे। जिस पर बाइक वाले ने बीच रास्ते में उतार दिया। जब वह पैदल जा रहे थे, तो धानौता से बाइक से आते हुए उन्हें सुखबीर एवं विजय सिंह मिल गए। यह सभी कोरियावास ब्रेकर के पास खड़े होकर बात कर रहे थे, तभी एक कार आई और उन्हें टक्कर मार दी। सदर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सूचना पाकर गांव धानौता में मातम पसर गया और दोनों का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। मृतक दोनों भाई अविवाहित थे।

दादरी में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर

जिले में नेशनल हाईवे 334बी पर गांव भैरवी के समीप मंगलवार को दो बाइकों की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें राहगिरों ने चरखी दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने सांरगपूर निवासी सूरजमल को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

5379487