Logo
Gurugram-Alwar National Highway: गुरुग्राम से अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग को मंजूरी मिल गई है। इसके तहत नूंह से फिरोजपुर झिरका के हिस्से को चौड़ा और मजबूत किया जाएगा। साथ ही नौ फ्लाईओवर, दो बाईपास और सिंगल रोड को फोर लेन बनाया जाएगा। 

Gurugram-Alwar National Highway: केंद्र सरकार ने गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग के नूंह से फिरोजपुर झिरका के हिस्से को चौड़ा और मजबूत करने की मंजूरी दे दी है। इस प्रोजेक्ट के तहत सड़क को चार लेन में विकसित किया जाएगा, जिससे यात्रा आसान हो जाएगी। इस परियोजना के तहत नूंह से फिरोजपुर झिरका के हिस्से को चौड़ा किया जाएगा। साथ ही नौ फ्लाईओवर, दो बाईपास और सिंगल रोड को फोर लेन बनाए जाने की मंजूरी दी गई है। 

480 करोड़ की परियोजना को मंजूरी

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने इस परियोजना के लिए 480.44 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है। इसके लिए पूरी धनराशि केंद्र सरकार द्वारा दी जाएगी। केंद्र सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से हरियाणा लोक निर्माण विभाग को अधिकारिक पत्र भेज गया है। ये पत्र 31 मार्च 2025 को परिवहन भवन, नई दिल्ली से जारी किया गया था। 

ये भी पढ़ें: Noida Shocking Video: नोएडा के अट्टा मार्केट में भीषण आग,कृष्णा प्लाजा इमारत में फंसे लोगों ने इस तरह बचाई जान

बनेंगे फोर लेन

बता दें कि गुरुग्राम-जयपुर नेशनल हाईवे के सोहना मोड़ से सोहना तक एलिवेटेड पुल है। इसके बाद लगभग 17 किलोमीटर, सोहना से जिला नूंह मुख्यालय तक फोर लेन नेशनल हाईवे है। इसके बाद राजस्थान से अलवर सीमा तक लगभग 48 किलोमीटर तक सिंगल रोड बना हुआ है। सड़क की हालत भी बदहाल है, जिसके कारण गाड़ियों की गति धीमी हो जाती है। ऐसे में अब इस परियोजना के तहत आने वाले सभी इलाकों की सड़कों को दुरुस्त कर फोर लेन बनाया जाएगा।  

नौ फ्लाईओवर और दो बाइपास को मिली मंजूरी

जानकारी के अनुसार, नूंह से अलवर सीमा तक लगभग 48 किलोमीटर तक हाईवे के दोनों तरफ करीब 50 गांव हैं। कई जगहों पर हाईवे के साथ ही बाजार बने हुए हैं। इसके कारण लोगों को भीड़ की समस्या झेलनी पड़ती है। ऐसी जगहों पर 9 फ्लाईओवर बनाए जाने की भी मंजूरी मिल गई है। हाईवे के साथ दो बाइपास बनाए जाने प्रस्तावित हैं। डीपीआर के अनुसार, एक बाइपास मालब गांव और दूसरा बाइपास भादस गांव के पास बनाया जाएगा। 

ये भी पढ़ें: Flyover Safety: दिल्ली के फ्लाईओवर कितने सुरक्षित? पीडब्ल्यूडी ने जारी कर दी चौंकाने वाली रिपोर्ट

5379487