Haryana News: खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डाला के नेटवर्क को खत्म करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) छापेमारी कर ही है। NIA टीम छापेमारी दिल्ली एनसीआर और हरियाणा में कर ही है। जांच में सामने आया है कि आतंकी अर्शदीप डाला के कहने पर हैरी मौर, हैरी राजपुरा और राजीव कुमार तीनों मिलकर भारत में एक बड़ा आतंकी-गैंगस्टर सिंडिकेट चलाते हैं।
डाला के निर्देश पर आतंकी हमले की बनाई योजना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैरी मौर, हैरी राजपुरा स्लीपर सेल के तौर पर काम करते थे। दोनों आरोपी राजीव कुमार के साथ रहते थे। राजीव कुमार की मदद से आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए दोनों पैसे और हथियार का प्रबंध करते थे। तीनों ने अर्शदीप डाला के कहने पर बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की योजना बनाई थी। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की टीम का कहना है इन आतंकियों का नेटवर्क दिल्ली एनसीआर और हरियाणा से मुख्य तौर से जुड़ा है।
कनाडा से हुई थी गिरफ्तारी
अर्श डल्ला को कनाडा से गिरफ्तार किया गया था। डल्ला की गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी की तरफ से पहली बार इतने बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई है। हरियाणा दिल्ली एनसीआर के अलावा पंजाब और उत्तर प्रदेश में भी छापेमारी की गई है। बता दें कि डल्ला के सहयोगी गुर्गो हैरी मौर, हैरी राजपुरा को 23 नवंबर 2023 और राजीव कुमार को 12 जनवरी 2024 को गिरफ्तार किया गया था। केंद्रीय एजेंसी एनआईए के अधिकारी गैंगस्टर के पूरे नेटवर्क को तोड़ने के लिए आज सुबह से ही छापेमारी में लगे हुए हैं।
Also Read: चंडीगढ़ क्लब में बम ब्लास्ट, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी, बताया क्यों किया धमाका