Logo
Marathon in Panipat: हरियाणा के पानीपत में जुलाई को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाला मैराथन को अब स्थगित कर दिया गया है। यह मैराथन अब अगस्त के पहले और दूसरे सप्ताह में आयोजित होगा।

Marathon in Panipat: हरियाणा के पानीपत में राष्ट्रीय स्तर 28 जुलाई को मैराथन होने वाला था। लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि मैराथन में करीब 50 हजार एथलीट भाग लेंगे। इसके लिए प्रशासन ने शहर के प्रमुख संस्थानों और एसोसिएशनों के साथ कई बार बैठक कर चुका है। बैठक में  फैसला लिया गया है कि हर जिले के उपायुक्त से अनुरोध करें कि वह जिला खेल अधिकारी के जरिए मेगा आयोजन के लिए बेस्ट एथलीट की सूची भेंजे।

पंजीकरण के लिए वेबसाइट जारी

पानीपत में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस मैराथन के लिए करीब 21 कोच को शामिल किया जाएगा। मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए एक वेबसाइट भी तैयार की गई है। वेबसाइट का नाम www.merathanpanipat.in है। इस वेबसाइट के माध्यम से मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागी आवेदन कर सकते हैं। एडीसी डॉक्टर पंकज ने इस मामले में बताया कि मैराथन को लेकर अधिकारियों से भी बात हो गई है।

रिफ्रेशमेंट की होगी व्यवस्था

एडीसी डॉक्टर पंकज ने बताया कि मैराथन के लिए हरियाणा के उच्च कोटि के कलाकारों को भी आमंत्रित किया जाएगा। मैराथन में शामिल होने वालों के लिए अच्छी टी शर्ट व ड्रिंक की व्यवस्था की जाएगी। इस बड़े स्तर पर होने वाली मैराथन में  21,10 और पांच किलोमीटर की दौड़ होगी। ऐसा कहा जा रहा है कि इस मैराथन के लिए अब तक 20 हजार आवेदन हो चुके हैं। 

Also Read: रोहतक में हाई वॉल्टेज लाइन से हादसा: दहकोरा मार्ग पर 2 मजदूर झूलसे एक की मौत।

कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया

एसडीएम ने कहा है कि इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी संस्थान मैराथन पंजीकरण के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित करें। सोशल मीडिया के माध्यम से मैराथन के बारे में जन जागरूकता फैलाएं। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें पंजीकरण करें। एसडीएम का कहना है कि जितना ज्यादा पंजीकरण होगा उतना ज्यादा आयोजन भव्य होगा। इस कार्यक्रम में एक लाख के करीब पंजीकरण की संभावना है। ऐसा कहा गया था कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम नायब सिंह सैनी होंगे। लेकिन 28 जुलाई को आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम अब अगस्त के पहले या दूसरे सप्ताह में आयोजित होगा।

5379487