Logo
NHM Strike in Haryana: हरियाणा में एनएचएम कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार सुबह दो घंटे की हड़ताल शुरू की। इसके बाद अब 25 जुलाई को मिशन निदेशक, एनएचएम ने यूनियन प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के लिए बुलाया है।

NHM Strike in Haryana: हरियाणा में एनएचएम कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर आज बुधवार सुबह दो घंटे की हड़ताल शुरू की। इस दौरान कर्मचारी अस्पताल में एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनके इस हड़ताल चलते अस्पताल में आपातकाल इलाज के साथ एम्बुलेंस सेवाएं भी बंद रही। इसके अलावा  मनोचिकित्सक विभाग, लेबर रूम और टीकाकरण के कामों प्रभाव पड़ा। बता दें कि यह हड़ताल 12 बजे तक जारी रही।

हड़ताल का निर्णय किया स्थगित

एनएचएम कर्मचारी संघ और स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के संयुक्त के नेतृत्व में पहले 24 जुलाई को 3 दिन की सांकेतिक हड़ताल पर जाने की घोषणा की गई थी। इसके बाद अब 25 जुलाई को मिशन निदेशक, एनएचएम ने यूनियन प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के लिए बुलाया है। ऐसे में स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने आज 24 जुलाई की हड़ताल का निर्णय स्थगित करते हुए दो घंटे पेन डाउन कर वर्क सस्पेंड करने का फैसला लिया।

26 सालों ले एनएचएम कर्मचारियों की अनदेखी

संघ के प्रदेशाध्यक्ष विपिन शर्मा का कहना है कि मिशन निदेशक के साथ हुई बातचीत में कर्मचारी के हित में कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया तो कर्मचारी 26 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। विपिन शर्मा ने बताया की पिछले 26 सालों ले एनएचएम कर्मचारियों की अनदेखी की जा रही है। हरियाणा सीएम की सैद्धांतिक मंजूरी के बाद भी सातवें पे कमीशन का लाभ कर्मचारियों को नहीं मिल रहा है।

Also Read: मुख्य सचिव ने ली एचकेआरएनएल बोर्ड की बैठक, जल्द होगी 13500 कर्मियों की नियुक्ति

उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने कर्मचारियों की 2 महीना से सैलरी का बजट जानबूझकर रखा गया है। सभी कर्मचारी  जब अपनी मांगों को लेकर सरकार के पास जाते हैं, तो भी उनके समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। इसलिए अब कर्मचारियों में भारी रोष है और उनका धैर्य जवाब दे चुका है।

5379487