Haryana Nikay Chunav: हरियाणा निकाय चुनाव के लिए वोटिंग समाप्त हो चुकी है। सुबह 8 बजे से प्रदेश के 9 नगर निगम समेत कुल 40 निकायों में वोटिंग पूरी हो चुकी है। सभी मतदान केंद्रो के गेट बंद कर दिए गए हैं। बता दें कि 12 मार्च वोटों की काउंटिंग की जाएगी। चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम को 6 बजे तक प्रदेश में कुल 45.7 प्रतिशत वोटिंग हुई है। बता दें कि प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए कुल 55 लाख मतदाता के नाम वोटर लिस्ट में थे, लेकिन इनमें से ज्यादातर लोगों ने वोट नहीं डाला।
कई जगहों पर ईवीएम खराब
निकाय चुनाव के लिए वोटिंग के दौरान कई जगहों पर ईवीएम में खराबी पाई गई, जिसकी वजह से मतदान में रुकावट पैदा हुई। बता दें कि रोहतक और हिसार समेत 5 जिलों में ईवीएम खराब हुई। सबसे पहले रोहतक वार्ड नंबर-16 में भारतीय कन्या स्कूल में बनाए गए बूथ के अंदर मेयर वोटिंग की ईवीएम मशीन खराब हो गई थी, जिसके चलते वहां पर वोटिंग में देरी हुई। इसके अलावा गुरुग्राम के वार्ड 5 में भी ईवीएम में खराबी होने के चलते करीब 1 घंटे तक मतदाताओं को इंतजार करना पड़ा।
इसी तरह नूंह के तावडू नगर पालिका चुनाव बूथ पर ईवीएम मशीन बंद हो गई। इसके अलावा फतेहाबाद में जाखल के वार्ड-4 में अध्यक्ष पद को लेकर लगाई गई ईवीएम मशीन और झज्जर में बेरी के वार्ड नंबर-14 में ईवीएम की मशीन खराब हुई। जिसको बाद में बदला गया, लेकिन इस दौरान मतदाताओं को काफी परेशानी हुई। इतना ही नहीं हिसार के अर्बन एस्टेट में बनाए गए बूथ नंबर-145 में शाम को 4 बजे ईवीएम खराब होने से करीब ढाई घंटे मतदान रुका रहा।
फर्जी वोट डालने को लेकर हंगामा
प्रदेश में वोटिंग के दौरान कई ऐसे मामले सामने आए, जिसमें लोगों ने दूसरों के फर्जी वोट डाल दिए। बता दें कि करनाल में बूथ नंबर-172 पर वोट डालने आई महिला संतोष ने बताया कि जब वह वोट डालने आई, तो अधिकारियों ने उससे कहा कि उसका वोट डाला जा चुका है। वहीं, ज्योति नगर निवासी वार्ड नंबर-18 से मतदाता पवन कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि किसी ने उनसे पहले ही उनका वोट डाल दिया है।
इसी तरह कई जगहों से ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां पर फर्जी वोटिंग की गई है।वहीं, कुछ मतदान केंद्रों पर बोगस वोटिंग करने का भी मामला सामने आया है। झज्जर के बेरी में वार्ड नंबर-14 में एक युवक और युवती को बोगस वोटिंग करते पाया गया है, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
बीजेपी कांग्रेस में कड़ा मुकाबला
इस निकाय चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला देखा जा रहा है। हालांकि कुछ जगहों पर निर्दलीय उम्मीदवारों और आम आदमी पार्टी के मैदान में होने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। प्रत्याशियों को नामांकन के बाद बीजेपी ने ताबड़तोड़ प्रचार किया है। सीएम नायब सैनी से लेकर बीजेपी के केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत हरियाणा राज्य के मंत्रियों ने बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगें हैं।
वहीं कांग्रेस की ओर से निकाय चुनाव के प्रचार में लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा नहीं लिया। इसको लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा था कि निकाय चुनाव छोटा चुनाव है, जिसमें पार्टी के बड़े नेता प्रचार के लिए नहीं जाते हैं। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ सांसद और विधायक के चुनाव प्रचार के लिए जाते हैं।