Logo
Haryana News: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए नॉर्दन रेलवे ने ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाने का ऐलान किया है। ऐसे में हरियाणा के गुरुग्राम और रेवाड़ी के रास्ते राजस्थान जाने वाले यात्रियों को खासी राहत मिलेगी।

Haryana News: भारतीय रेलवे ने ट्रेन में सफर करने वाले लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक फैसला लिया है कि हरियाणा के गुरुग्राम और रेवाड़ी के रास्ते सफर करने वाली दिल्ली-जैसलमेर- दिल्ली रुणिचा एक्सप्रेस ट्रेन में 2 द्वितीय शयनयान और थर्ड एसी कोच की संख्या में बढ़ोत्तरी की गई है। रेलवे के इस फैसले से हजारों यात्रियों को सफर का लाभ मिलेगा। 

इन ट्रेनों में बढ़ाई गई कोचों की संख्या 

उत्तर पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण का कहना है कि ट्रेन नंबर  14087/ 14088, दिल्ली- जैसलमेर- दिल्ली रुणिचा एक्सप्रेस ट्रेन में 13 जनवरी से और जैसलमेर से 14 जनवरी से 2 द्वितीय शयनयान व 1 थर्ड एसी डिब्बे की स्थायी बढ़ोतरी की जा रही है। ट्रेन के कोचों में बढ़ोतरी के बाद इस ट्रेन में 1 फर्स्ट मय सेकंड एसी, 1 सेकंड एसी, 3 थर्ड एसी, 5 द्वितीय शयनयान, 6 द्वितीय श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित डिब्बों की कुल संख्या 18 हो जाएगी।

आगे उन्होंने बताया कि लुधियाना-मुल्लांपुर स्टेशन के बीच होने वाले कार्य को कैंसल कर दिया गया है। इसके बाद इस रूट पर प्रभावित होने वाली रेल सेवाएं अब अपने निर्धारित मार्ग व समय के साथ ही चलेंगी। इन ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ने से लोगों को सफर करने में काफी आसानी होगी। 

भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों को सुविधा देने के लिए तरह-तरह की कोशिश की जाती है। साथ ही, ज्यादा से ज्यादा ट्रेनें भी चलाई जा रही है, जिससे लोगों को सफर करने में किसी भी तरह की कोई समस्या न हो। 

ये ट्रेनें निर्धारित मार्ग और समय के साथ चलेंगी

- ट्रेन नंबर 19612, अमृतसर- अजमेर ट्रेन 9, 11, 16 व 18 जनवरी को अमृतसर से अपने निर्धारित मार्ग व समय अनुसार चलेगी। 

- ट्रेन नंबर 14720, अमृतसर- बीकानेर ट्रेन 12 जनवरी को अमृतसर से अपने निर्धारित समय अनुसार संचालित होगी। 

-ट्रेन नंबर 14720, अमृतसर- बीकानेर ट्रेन 19 जनवरी को अमृतसर से अपने निर्धारित समय के अनुसार चलेगी। 

5379487