Logo
हरियाणा में 4 एक्सप्रेस ट्रेनों के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव को मंजूरी मिली है, जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी। एक्सप्रैस ट्रेनों के ठहराव की यात्री काफी समय मांग कर रहे है, जिसे रेलवे ने अब जाकर पूरा किया है।

Rewari: रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए उदयपुर-पाटलीपुत्र-उदयपुर रेलसेवा का निहालगढ़ स्टेशन, जयपुर-हैदराबाद-जयपुर रेलसेवा का बुरहानपुर स्टेशन पर ठहराव दिया गया। इसके साथ ही बरेली-भुज-बरेली रेलसेवा का भाभर स्टेशन एवं गांधीधाम-जोधपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन का मोकलसर स्टशन पर आगामी आदेशों तक ठहराव दिया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 19670 पाटलीपुत्र-उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन 15 मार्च से पाटलीपुत्र से प्रस्थान करके निहालगढ़ स्टेशन पर सुबह 9:12 बजे आगमन व 9:14 बजे प्रस्थान करेगी।

ट्रेनों के ठहराव से यात्रियों को मिलेगी राहत

सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 19669 उदयपुर-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन 20 मार्च से उदयपुर से प्रस्थान करके निहालगढ़ स्टेशन पर सुबह 11:06 बजे आगमन व 11:08 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 12719 जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन 14 मार्च से बुरहानपुर स्टेशन पर दोपहर 12:33 बजे आगमन व 12:34 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 12720 हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा 14 मार्च से बुरहानपुर स्टेशन पर सुबह 8:09 बजे आगमन व 8:10 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 14322 भुज-बरेली एक्सप्रेस ट्रेन 14 मार्च से भुज से प्रस्थान करके भाभर स्टेशन पर रात्रि 10:48 बजे आगमन व 10:50 बजे प्रस्थान करेगी।

इन गाड़ियों का भी होगा ठहराव 

सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 14321 बरेली-भुज एक्सप्रेस रेलसेवा 15 मार्च से बरेली से प्रस्थान करके भाभर स्टेशन पर दोपहर बाद 3:20 बजे आगमन व 3:22 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 22484 गांधीधाम-जोधपुर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा 15 मार्च से मोकलसर स्टेशन पर सुबह 6:06 बजे आगमन व 6:08 बजे प्रस्थान करेगी तथा गाड़ी संख्या 22483 जोधपुर-गांधीधाम त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा 16 मार्च से मोकलसर स्टेशन पर रात्रि 10:28 बजे आगमन व 10:30 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ियों के ठहराव से यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा।

5379487