Robbery in Rewari: आए दिन लूटपाट घटनाएं होती रहती है, जिसके लिए प्रशासन ने कई बार कड़े कदम उठाए फिर भी ऐसी घटनाओं पर लगाम नहीं लगा पाई। ऐसी ही एक घटना रेवाड़ी में हुई है। जहां पर दिल्ली-जयपुर हाईवे पर इनोवा कार में लिफ्ट लेने वाले युवक से लूटपाट की गई।
कार सवार दो युवकों ने उसके साथ मारपीट कर उसका मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और अन्य दस्तावेज छीन लिए और एटीएम कार्ड का पासवर्ड पूछकर खाते से 45 हजार रुपये निकाल लिए। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर लूट का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
गांव जाने के लिए निकला था सुवालाल
राजस्थान के सीकर जिले के निवासी सुवालाल मुवाल ने बताया कि वह राजस्थान के टपूकड़ा में एक सोसायटी में रहता है। वह भिवाड़ी में एक निजी कंपनी में नौकरी भी करता है। सोमवार रात उसे किसी जरूरी काम से घर से फोन आया और वह टपूकड़ा से अपने गांव जाने के लिए निकला था वह रेवाड़ी के धारूहेड़ा में दिल्ली-जयपुर हाईवे के फ्लाईओवर पर खड़ा होकर वाहन का इंतजार कर रहा था।
एक कार से ली लिफ्ट
इसी दौरान एक इनोवा कार आकर उसके पास रुकी और बताया कि जयपुर जाना है क्या। सुवालाल को जयपुर बाईपास पर जाना था इसलिए वह कार में सवार हो गया। कार में पहले से दो युवक बैठे हुए थे। सुवालाल के मुताबिक, हाईवे पर लगभग 2 किलोमीटर चलने के बाद अचानक चलती कार में अगली सीट पर बैठे युवक ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और उसके मोबाइल फोन छीन लिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड भी छीन लिया।
आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी
सुवालाल कहना है कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसके एटीएम कार्ड का पासवर्ड भी ले लिया। इस बीच उसने चलती कार से ही शीशा खोलकर लोगों से मदद भी मांगी, लेकिन किसी ने उसकी सहायता नहीं की। कुछ देर बाद आरोपी उसे हाईवे पर फेंक कर वहां से फरार हो गए।
सुवालाल वापस अपने टपूकड़ा स्थित घर पहुंचा और किसी की मदद से तुरंत ही अपना खाता बंद कराया। लेकिन तब तक आरोपी उसके खाते से 45 हजार रुपये निकाल चुके थे। इसके बाद सुवालाल ने लूटपाट की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने उसकी शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूटपाट का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।