Logo
Patwaris Protest Haryana: हरियाणा में पूरे प्रदेश के पटवारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पटवारियों का कहना है कि सरकार ने उन्हें बदनाम करने के लिए पटवारियों की लिस्ट जारी की है। उन्होंने इस लिस्ट को भी फर्जी बताया है।

Patwaris Protest Against Government In Haryana: हाल ही में हरियाणा सरकार ने 370 भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट जारी की थी, जिसको लेकर राज्य के पटवारियों ने हंगामा खड़ा कर दिया है। सोमवार को पटवारियों ने पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया है कि 370 भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट फर्जी है और मानसिक प्रताड़ना देने वाली है। उन्होंने कहा कि इस लिस्ट में ऐसे भी कई नाम हैं, जिनकी मौत हो चुकी है। ऐसे में यह लिस्ट केवल पटवारियों को बदनाम करने के लिए निकाली गई है।

हरियाणा के पटवार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जयवीर चहल की अध्यक्षता में रविवार को बैठक हुई, जिसमें पटवारियों ने फैसला किया कि वे सभी अगले तीन दिन तक काला बिल्ला बांधकर काम करेंगे। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पटवारी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं।

करनाल में पटवारी संघ का सरकार के खिलाफ मोर्चा

सोमवार को करनाल में पटवारी संघ ने हरियाणा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। पटवारियों ने जिला सचिवालय में उपायुक्त कार्यालय पर पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है और सरकार की ओर से जारी की गई भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट को फर्जी बताया है।

उन्होंने कहा कि गैर-संवैधानिक तरीके से पटवारियों की यह लिस्ट निकाली गई है, जिसमें गलत नाम लिखे गए हैं और साथ ही जाति का भी जिक्र किया गया है। पटवारी दिनेश ने दावा करते हुए कहा कि इस लिस्ट में कई मृत पटवारियों के नाम भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पटवारियों को बदनाम करने के लिए यह लिस्ट जारी की गई है।

हिसार में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन

हिसार में पटवारियों ने पटवारियों और कानूनगो ने सरकार के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। जिले में पटवारियों ने एचएयू गेट नंबर 4 से लघु सचिवालय तक विरोध मार्च निकाला और काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। इसके अलावा प्रदर्शन करने वाले पटवारियों ने डीसी के द्वारा राजस्व मंत्री विपुल गोयल को ज्ञापन भी सौंपा है। पटवारियों के नेता बलबीर के मुताबिक, बिना किसी विभागीय जांच के 16 जनवरी को पटवारियों की एक लिस्ट जारी की गई। जिससे उन्हें भ्रष्ट घोषित किया जा सके, जो कि संवैधानिक मान्यताओं का उल्लंघन है। पटवारियों ने इस लिस्ट को फर्जी बताते हुए जांच की मांग की है।

बहादुरगढ़ के पटवारी सामूहिक अवकाश पर

सरकार की ओर से जारी भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट पर पूरे प्रदेश के पटवारियों में आक्रोश बना हुआ है। जहां एक तरफ राज्य के कई जिलों में प्रदर्शन हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बहादुरगढ़ के पटवारी काम छोड़कर सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं। तहसील कार्यालय में सोमवार को पटवारियों के कमरों पर ताले लटकते हुए पाया गया। इसकी वजह से आम जनता को काफी दिक्कत हो रही है, क्योंकि उनके काम रुके पड़े हैं।

अन्य जिलों में भी हो रहा विरोध

प्रदेश में हिसार, करनाल के अलावा नारनौल, जींद और चरखी दादरी, यमुनानगर, कैथल सहित सभी जिलों मे पटवारियों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। पटवारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि 3 दिन में यह लिस्ट वापस ली जाए, वरना सभी पटवारी और कानूनगो हड़ताल पर चले जाएंगे। उन्होंने सरकार के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। पटवार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जयवीर चहल ने कहा कि वह इस मामले में मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के लिए केस भी करेंगे।

बता दें कि प्रदेश के सभी 22 जिलों में पटवारी और कानूनगो ने विरोध प्रदर्शन किया है और कहा गया है कि वे अगले तीन दिनों तक काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। प्रदेश में कुल 6000 गांवों में सिर्फ 1200 पटवारी कार्य कर रहे हैं। पटवारियों ने यह भी चेतावनी दी है कि वे अब केवल अपने ही क्षेत्र का काम करेंगे, इसके अलावा वह अतिरिक्त प्रभार नहीं संभालेंगे। इतना ही नहीं पटवारियों ने यह भी कहा कि उनका विरोध प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार उनका खोया हुआ सम्मान वापस नहीं करती है।

ये भी पढ़ें: Patwari Controversy: हरियाणा में 370 भ्रष्ट पटवारी मामले पर सीएम सैनी ने जांच के आदेश दिए, बोले- अनियमितता नहीं करेंगे बर्दाश्त

5379487