Logo
हरियाणा के हिसार, भिवानी, सिरसा व फतेहाबाद सहित 6 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत योजना में स्थान मिला है। योजना के लिए चुने गए बीकानेर मंडल के 23 स्टेशनों में से 10 पर पुनर्विकास का काम चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को 11 स्टेशनों के पुनर्विकास व आरओबी और आरयूबी का शिलान्यास करेंगे। 

महेश कुमार, महेंद्रगढ़। रेलवे बोर्ड की ओर से बीकानेर मंडल के छह नए स्टेशनों में अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया है, जिसमें हरियाणा प्रदेश के लोहारू, मंडी आदमपुर, हांसी, कालाकाली व भट्टू व राजस्थान व रायसिंह नगर व अनूपगढ़ स्टेशन योजना में शामिल किया गया हैं। इन स्टेशनों का मास्टर प्लान भी तैयार हो चुका हैं। जल्द ही स्टेशनों पर पुनर्विकास का कार्य शुरू किया जाएगा। जिसके अंतर्गत स्टेशन के सकुर्लेटिंग एरिया में सुधार करना, प्रवेश व निकास द्वार एवं पार्किंग के लिए व्यवस्थित स्थान विकसित करना, हरित पट्टी बनाना, स्टेशन के मुख्य भाग का सुधार करना, वेटिंग हॉल, रिटायरिंग रूम तथा टॉयलेट ब्लॉक का सुधार, प्लेटफार्म कवरिंग शेड का सुधार, व्यवस्थित साइनेज एवं प्रकाश व्यवस्था में सुधार, यात्री सूचना प्रणाली तथा फर्नीचर में सुधार के कार्य शामिल है। इनके अतरिक्त कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड्स, जीपीएस आधारित घडि़यां, आउटडोर वीडियो डिस्प्ले यूनिट, टीवी तथा बड़े स्पीकर लगाने का प्रावधान भी इस योजना के अंतर्गत किया गया है।

इन स्टेशनों का होगा पुनर्विकास का कार्य

रेलवे के बुनियादी ढांचे को बेहतर और उन्नत बनाने की दिशा में बीकानेर रेल मंडल के बीकानेर स्टेशन सहित 23 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 6 अगस्त 2023 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा 11 स्टेशनों पुनर्विकास के कार्य का शिलान्यास किया था। बीकानेर मंडल के चरखी दादरी स्टेशन पर 13.50 करोड रुपये, कोसली स्टेशन पर 13.80 करोड रुपये, गोगामेडी में 14.06 करोड रुपये, मंडी डबवाली में 13.23 करोड रुपये, महेंद्रगढ़ स्टेशन पर 16.59 करोड रुपये, लोहारू स्टेशन में 18.58 करोड रुपये, मंडी आदमपुर स्टेशन पर 11.93 करोड रुपये, रायसिंहनगर में 8.65 करोड रुपये, हांसी स्टेशन में 16.19 करोड रुपये, कालांवाली में 8.82 करोड रुपये तथा भट्टू स्टेशन में 12.36 करोड रुपये की लागत के कार्य कराए जायेंगे। इनमें से कुछ स्टेशनों पर निर्माण शुरू हो चुका हैं।

26 फरवरी को इन कार्यो का होगा शिलान्यास 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 26 फरवरी को बीकानेर मंडल के 11 स्टेशनों के पुनर्विकास व 11 आरओबी व आरयूबी सहित अन्य कार्यो का शिलान्यास किया जाएगा। रेवाड़ी-भटिंडा रेल मार्ग पर जोधका हाल्ट स्टेशन के पास एलसी संख्या 132 पर सीमित ऊंचाई के पुल, बड़ा गुढा स्टेशन के पास एलसी संख्या 154 पर सीमित ऊंचाई के पुल, चरखी दादरी स्टेशन के पास एलसी संख्या 35 पर आरयूबी, सूरतगढ़- बीकानेर रेल खंड में बामन वाली हाल्ट स्टेशन के पास एलसी संख्या 133 पर सीमित ऊंचाई के पुल का कार्य, सादुलपुर-रतनगढ़ रेल खंड में चुरु स्टेशन के नजदीक एलसी संख्या 167-ए पर आरओबी, रोहतक-भिवानी रेलखंड पर कलानौर कलां स्टेशन के पास एलसी संख्या 19-ए पर आरयूबी, सादुलपुर-बीकानेर रेल खंड पर बिग्गा स्टेशन के पास एलसी संख्या 216 पर सीमित ऊंचाई के पुल, सूडसर स्टेशन के पास एलसी संख्या 238 पर आरयूबी व बीकानेर स्टेशन के पास एलसी संख्या 260 पर आरयूबी, रेवाड़ी-सादुलपुर रेल खंड पर जैनाबाद स्टेशन के पास एलसी संख्या 78 पर आरयूबी तथा हिसार-सादुलपुर रेल खंड पर झुंपा स्टेशन के पास एलसी संख्या 35-ए पर सीमित ऊंचाई के पुल बनाने के कार्यों का भी शिलान्यास किया जाएगा।

5379487