Rewari। रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर, दिल्ली सराय-उदयपुर-दिल्ली सराय, बीकानेर-दादर- बीकानेर, जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर एवं दिल्ली कैंट-बठिण्डा-दिल्ली कैंट रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी के डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।;
इन गाड़ियों में लगे अतिरिक्त डिब्बे
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे ने गाडी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 12.01.24 से 31.01.24 तक तथा दिल्ली सराय से दिनांक 14.01.24 से 02.02.24 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोत्तरी की जा रही है।
2. गाडी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से दिनांक 12.01.24 से 31.01.24 तक तथा उदयपुर सिटी से दिनांक 13.01.24 से 01.02.24 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
3. गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 12.01.24 से 31.01.24 तक एवं दादर से दिनांक 13.01.24 से 01.02.24 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
4. गाडी संख्या 19701/19702, जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से दिनांक 12.01.24 से 31.01.24 तक तथा दिल्ली कैंट से दिनांक 14.01.24 से 02.02.24 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
5. गाडी संख्या 20409/20410, दिल्ली कैंट-बठिण्डा-दिल्ली कैंट रेलसेवा में दिनांक 13.01.24 से 01.02.24 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
सर्दी में यात्रियों को मिलेगी राहत
रेलवे ने ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोत्तरी कर सर्दी के मौसम में सफर करने वाले रेल यात्रियों को बडी राहत दी है। इससे यात्रियों को आसानी से सीट उपलब्ध हो सकेंगी। भारतीय रेलवे अक्सर त्यौहारी और फेस्टिवल सीजन में विभिन्न रूटों पर चलने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त बोगी लगाने के साथ अतिरिक्त ट्रेनों का भी संचालन करता है, ताकि रेल यात्रियों के सफर को सुविधाजनक बनाया जा सके।