Logo
Rewari To Jaipur Special Trains: हरियाणा में रेलवे द्वारा ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ने पर उनकी सुविधा के लिए 1 अप्रैल से 30 जून, 2024 तक रेवाड़ी होकर गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अवधि में विस्तार किया गया है।

Rewari To Jaipur Special Trains: हरियाणा में रेलवे द्वारा ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ने पर उनकी सुविधा के लिए 1 अप्रैल से 30 जून, 2024 तक रेवाड़ी जंक्शन से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के संचालन अवधि में विस्तार किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक, गाड़ी नंबर 09635/09636, जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल प्रतिदिन ट्रेन की संचालन अवधि में 1 अप्रैल से 30 जून तक (91 ट्रिप), गाड़ी नंबर 09639/09640, मदार-रेवाड़ी-मदार स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में 1 अप्रैल से 30 जून तक (91 ट्रिप) और गाड़ी नंबर 09733/09734, जयपुर-भिवानी-जयपुर स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि में 1 अप्रैल से 30 जून तक (91 ट्रिप) का विस्तार किया गया है।

रेवाड़ी और आस-पास के क्षेत्रो को फायदा

आपको बता दे की ये तीनों ही ट्रेनें रेवाड़ी से होकर चलती हैं। इन तीनों ही रूटों  पर पिछले कुछ दिनों से यात्रियों की संख्या में काफी ज्यादा बढ़तोरी हुई है। जिसके कारण रेलने ने इनके संचालन अवधि में विस्तार किया है। लंबी दूरी की इन ट्रेनों के विस्तार से रेवाड़ी और आसपास के कई  जिलों के लोगों को सफर करने में काफी फायदा होगा।

हरियाणा के अंबाला में दैनिक यात्रियों ने गाड़ी संख्या 04501-02 में डिब्बों की संख्या बढ़ाए जाने की मांग की। यात्रियों ने बताया कि पहले यह गाड़ी सहारनपुर से ऊना हिमाचल तक चलती थी जिसमें भीड़ कम होती थी। लेकिन बीते दिनों रेलवे की ओर से इस ट्रेन का रूट सहारनपुर से बढ़ाकर हरिद्वार तक कर दिया, जिसके बाद से ट्रेन में यात्रियों की भीड़ काफी बढ़ गई। जिस हिसाब से इस ट्रेन में भीड़ बढ़ी है। 

Also Read: Railway अधिकारीगण कृप्या ध्यान दें: गाड़ी संख्या 04501-02 में डिब्बों की संख्या बढ़ाने की मांग

उस हिसाब से रेलवे ने गाड़ी में डिब्बों की संख्या नहीं बढ़ाई, जिस कारण इस ट्रेन से सफर करने वाले दैनिक यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, रेलवे ने एक मार्च 2024 से ऊना-हिमाचल-सहारनपुर स्पेशल ट्रेन संख्या (04502/04501) का हरिद्वार तक विस्तार करने का निर्णय लिया था। लेकिन बाद में इसे 4 मार्च से शुरू किया गया। 

jindal steel jindal logo
5379487