Logo
Road Accident in Narnaul: नारनौल में एक ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 साल की बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई।  

Road Accident in Narnaul: हरियाणा के नारनौल में नेशनल हाईवे नंबर 11 पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बच्ची सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी लोग उत्तर प्रदेश के बदायूं के रहने वाले थे और तीर्थ यात्रा पर गए थे और वापस जाते समय यह हादसा हो गया। इस हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मां, बेटी और मामा के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया।

13 से 14 लोग थे कार में सवार

उत्तर प्रदेश के बदायूं से टाटा एस गाड़ी में सवार होकर लगभग 13 से 14 लोग राजस्थान के धार्मिक स्थलों की यात्रा करने के लिए निकले थे। यह लोग खाटू श्याम बाबा और सालासर होते हुए वापस अपने घर जा रहे थे। आज सुबह उनकी गाड़ी टाटा एस नेशनल हाईवे पर गहली गांव के पास पहुंची तो पीछे से एक ट्रक चालक ने उनको टक्कर मार दी। इस हादसे में कई लोग घायल भी हो गए।

लोगें ने की उनकी सहायता

हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने सभी घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से नागरिक अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने 25 साल की मां रजनी, उसकी 3 साल की बेटी वैष्णवी और रजनी के 15 साल के भाई अधिक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, इस  हादसे से में अन्य लोगों को मामूली चोटें आई है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भेज दिया गया।

Also Read: हिसार के अस्पताल में पीएचडी छात्रा की मौत, परिजनों ने किया सड़क जाम, डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप

पानीपत में सड़क हादसा

पानीपत के शेरा गांव से चुलकाना धाम पर एकादशी की पूजा करने जा रहे श्रद्धालुओं के ट्रैक्टर-ट्रॉली को डाहर टोल के पास पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई और आसपास के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस को सूचना देने के साथ घायलों को अस्पताल पहुंचया। इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 घायलों में से पांच की हालत गंभीर बताई गई। हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। 

5379487