पंचकूला। हिमाचल प्रदेश के कसौली गैंगरेप मामले में अब नया मोड़ आ गया है। इस मामले में आरोपी रहे सिंगर व कांग्रेस नेता रॉकी मित्तल ने शिकायतकर्ता लड़की, सहेली और उसके बॉस सोनीपत के अमित बिंदल के खिलाफ पंचकूला सेक्टर-5 थाने में केस दर्ज करवाया है। इस मामले को हनी ट्रैप बताया जा रहा है। इसमें पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मित्तल का आरोप है कि यह लोग पैसे की डिमांड कर रहे थे। पूरी न करने पर उनके खिलाफ झूठा केस दर्ज करवाया गया है। बता दें कि दिल्ली की एक महिला ने रॉकी मित्तल व भाजपा नेता पर कसौली में गैंगरेप का केस दर्ज करवाया था।
कई बार मिली फोन पर धमकी
रॉकी मित्तल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 9 सितंबर 2024 को मेरे पास फोन आया। उसमें मुझे और एक बड़े भाजपा नेता को हनीट्रैप में फंसाने की धमकी दी। जब मैंने मना किया तो उन्होंने धमकी दी कि या तो हमसे आकर मिलो नहीं तो हम तुम्हें झूठे केस में फंसा देंगे। फोन करने वालों ने धमकाया कि यदि हमारी मीटिंग भाजपा नेता से नहीं करवाई तो मुझे भी झूठे मुकदमे में फंसाएंगे। रॉकी मित्तल ने कहा कि अगले दिन आरोपियों ने मुझे धमकी दी कि यदि मैंने उनकी मुलाकात भाजपा नेता से कराकर सेटिंग नहीं करवाई और पैसे नहीं दिलवाए तो मुझे भी बड़ी मुसीबत में डाल देंगे।
1 सितंबर को अमित बिंदल ने भी धमकाया
राकी मित्तल ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब मैंने पूछा कि मुझे इस मामले में क्यों फंसा रहे हों तो आरोपियों ने कहा कि आटे के साथ घुन भी पिसता है। रॉकी मित्तल ने आरोप लगाया कि 1 सितंबर 2024 को अमित बिंदल ने भी मुझे ऐसी ही धमकी दी थी। इसी धमकी को आगे बढ़ाते हुए आरोपियों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर आपराधिक षड्यंत्र के तहत मुझे धमकियां दीं। उन्होंने घर आकर हंगामा शुरू कर दिया था ताकि मेरी समाज में इज्जत उछाल सकें और पैसे ऐंठ सकें।
आरोप- कई लोगों से कर चुके हैं ठगी
रॉकी मित्तल ने आरोप लगाया कि यह एक बड़ा गिरोह है, जो हनी ट्रैप में फंसाकर लोगों से पैसे ठग रहा है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि जल्द ही सभी कड़ियां आपस में जुड़कर सभी आरोपी गिरफ्तार होंगे।