Logo
Kangana Ranaut controversy: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले को लेकर एसआईटी की टीम बनाई गई है। जो इस पूरे मामले को लेकर रिपोर्ट तैयार करेगी।

Kangana Ranaut controversy: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर मंडी से सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले में पुलिस ने एक एसआईटी का गठन किया गया है। इस एसआईटी का इंचार्ज हरवीर सिंह अटवाल एसपी सिटी मोहाली को बनाया गया है। इसके साथ ही एयरपोर्ट के डीएसपी कुलविंदर सिंह और थाना प्रभारी पैरी विंकल को भी टीम में शामिल किया गया है। वहीं, तीन सदस्यीय कमेटी अब इस पूरे मामले की जांच करेगी।

पूछताछ के आधार पर बनाई जाएगी रिपोर्ट

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बनाई जाएगी रिपोर्ट एसपी सिटी हरवीर सिंह अटवाल ने कहा की इस पूरे मामले में एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक किया जाएगा। इसके साथ ही उन कैमरों में जो लोग मौके पर मौजूद दिखेंगे उनसे भी पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा दोनों पक्षों को बुलाकर उनसे भी इस मामले में पूछताछ की जाएगी।

इसके बाद जो भी सबूत इकट्ठे होंगे उसके आधार पर बनाई जाएगी और उच्च अधिकारियों के पास भेज दी जाएगी। बता दें कि इसके लिए अभी तक तक कोई समय सीमा तय नहीं की गई है,  क्योंकि इसमें काफी लोग शामिल होंगे। इस चलते पूछताछ में समय भी लग सकता है।

कंगना ने किया था सोशल मीडिया पर पोस्ट

कहा जा रहा है कि कंगना ने देश में चल रहे किसान आंदोलन के दौरान कई बयान दिए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर आंदोलनकारियों की तुलना खालिस्तानी आतंकियों से की थी।  उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था- खालिस्तानी आतंकवादी आज सरकार पर दबाव बना रहे हैं, लेकिन हमें एक महिला पीएम इंदिरा गांधी को कभी नहीं भूलना चाहिए।

Also Read: कंगना रनौत थप्पड़ कांड,  पंढेर और टिकैत के बाद आतंकी पन्नू ने किया कुलविंदर कौर का समर्थन

किसानों ने सौंपा एसएसपी को ज्ञापन

वहीं, इस मामले को लेकर रविवार को सीआईएसएफ की जवान कुलविंदर कौर के पक्ष में किसान मोहाली के गुरुद्वारा अंब साहिब के बाहर एकत्रित हुए थे। इसके बाद उन्होंने एक पैदल मार्च निकाला था। मार्च निकालते हुए वह मोहाली के एसएसपी ऑफिस पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने एसएसपी को अपना ज्ञापन सौंपा था। उनका कहना है कि कुलविंदर कौर पर जिस तरह से कार्रवाई की गई है, वह  पूरी तरह गलत है। इसमें उन्होंने कुलविंदर कौर पर हुए मुकदमे को खारिज करने की मांग की है। इसके बाद पंजाब पुलिस ने इस मामले में यह एसआईटी बनाने का फैसला लिया है। 

5379487