Logo
हरियााा के सोनीपत में प्लॉट पर कब्जा देने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने राम परिवार का रूप धारण कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि 3 माह से धरने पर है, कोई सुनवाई नहीं हो रही। आज भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हुई तो सोचा कि राम की ही पुकार सुन ले सरकार।

Sonipat: लघु सचिवालय में दोपहर बाद उस समय अजीब सा माहौल बन गया, जब राम परिवार की वेशभूषा धारण किए लोग नारेबाजी करते हुए सचिवालय के सामने प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान भगवान राम, हनुमान का रूप धरे लोगों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं अन्य लोग हाथों में न्याय की मांग के स्लोगन लिखे हुए प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ने किया। मामला जुआं गांव के बीपीएल परिवार की 100-100 गज के प्लॉटों पर कब्जे की मांग से जुड़ा हुआ है। इस दौरान जिला राजस्व अधिकारी हरिओम शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

प्लॉट देने की घोषणा की थी, उसे पूरा करे सरकार

तीन माह से जुआं के बीपीएल कार्ड परिवार लघु सचिवालय में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इनकी मांग है कि जो 100-100 गज के प्लॉटों की घोषणा की गई थी, उसे पूरा करते हुए प्लॉटों पर कब्जा दिया जाए। इस मांग को लेकर कई बार अधिकारियों से मिलने के बावजूद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वे सब लघु सचिवालय के सामने धरने पर बैठ गए। इसी कड़ी में सोमवार को दोपहर बाद ग्रामीणों ने राम परिवार की वेशभूषा धारण कर विरोध प्रदर्शन शुरू किया। ग्रामीणों का नेतृत्व करते हुए जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ने बताया कि पूरा देश राममय है तो ग्रामीणों ने फैसला किया कि आम लोगों की सुनवाई नहीं हो रही तो शायद राम बनकर सुनवाई हो जाएगी। इसी सोच के साथ सोमवार को लघु सचिवालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया।

3 माह से जारी धरना, कड़ाके की ठंड में भी बैठे रहे ग्रामीण

ग्रामीणों ने बताया कि तीन माह से लगातार धरना जारी है। कड़ाके की ठंड में भी ग्रामीणों ने हौंसले के साथ धरना जारी रखा। इस दौरान कई बार ग्रामीणों की तबीयत भी बिगड़ी। इसके बावजूद धरना जारी रखा गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अधिकारी जानबूझ कर इस मामले में देरी कर रहे हैं। अगर अधिकारी सही मंशा के साथ काम करें तो कब्जा कार्रवाई 2-3 दिन में की जा सकती है।

CH Govt hbm ad
5379487