Sunita Kejriwal in Yamuna Nagar: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में राज्य की सभी पार्टियों ने चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी। वहीं, आम आदमी पार्टी भी इस चुनाव में 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है। इसे लेकर आज शनिवार को यमुनानगर में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल कार्यकर्ताओं में जोश भड़ने के लिए पहुंची। वह साढौरा की अनाज मंडी में विशाल जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंची है। आज के इस जनसभा को बदलाव जनसभा नाम दिया गया है।
सुनीता केजरीवाल ने जनता से कही ये बात
इस आयोजन के दौरान सुनीता केजरीवाल ने कहा की आज देश और दुनिया भर में केजरीवाल को उनके कामों से जाना जाता है। दिल्ली और पंजाब में उन्होंने सरकारी स्कूलों को अच्छा बनाया है। फ्री में शिक्षा दी जा रही गरीब बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाया गया है। स्वास्थ्य व्यवस्था अच्छी की गई, फ्री में 24 घंटे लोगों को बिजली दी जा रही है, पावर कट कम हो गए हैं। बसों में महिलाएं फ्री में यात्रा करती हैं, बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा फ्री कर दी गई है और महिलाओं को हर महीने हजार रुपये दिए जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा की आपके लाल ने ऐसे ढेर सारे काम किए हैं।
📍 यमुनानगर, हरियाणा
— AAP (@AamAadmiParty) July 27, 2024
आज @ArvindKejriwal जी को उनके जनहित कामों की वजह से देश और दुनिया में लोग जानते हैं। अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली और पंजाब का कायापलट हो रहा है।
🔹 दोनों राज्यों में सरकारी स्कूल और अस्पताल प्राइवेट से भी बेहतर कर दिए हैं
🔹 दिल्ली और पंजाब… pic.twitter.com/MUnpBgTdNk
AAP की पांच गारंटी
सुनीता केजरीवाल की इस जनसभा को लेकर कार्यकर्ताओं में बीच पहले से ही जोश दिखाई दे रहा है। चुनावों से पहले ही आम आदमी पार्टी ने राज्य की जनता को पांच गारंटी दी है और कहा जा रहा है इसी मुद्दे को लेकर पार्टी इस साल चुनाव लड़ने वाली है। उन्होंने वादा किया है कि हरियाणा की जनता से मुफ्त और 24 घंटे बिजली, मुफ्त इलाज, मुफ्त शिक्षा, सभी माताओं और बहनों को 1,000 रुपये प्रति माह, हर युवा को रोजगार दी जाएगी।
राज्य में रैलियां की तैयारी शुरू
बता दें की आम आदमी पार्टी ने राज्य के लगभग सात हजार गांवों में बदलाव जनसंवाद करने के बाद अब अगले 15 दिनों के भीतर 90 विधानसभा क्षेत्रों की 45 रैलियां करने की तैयारी की है। पार्टी की ओर से दो विधानसभा क्षेत्रों पर एक रैली की जाएगी। वहीं, पार्टी के लोकसभा स्तरीय सहसचिव ललित त्यागी ने बताया कि इस बदलाव जनसभा में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक सहित अनेक वरिष्ट नेता शामिल होंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।
Also Read: हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने दी सुनीता केजरीवाल को सलाह, बोलीं- पहले अपने पति को सुशिक्षित करें
ललित त्यागी ने किया जीत का दावा
ललित त्यागी ने इस साल के चुनाव को लेकर दावा किया कि लोकसभा चुनाव के नतीजों का विधानसभा वार आकलन करें तो लोगों ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों को दरकिनार कर दिया है। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने तीसरे विकल्प के रूप में खुद को जनता के सामने सरकार बनाने के लिए पेश किया है। इस बदलाव जनसभा के माध्यम से केजरीवाल की पांच गारंटी बताने के अलावा आम आदमी पार्टी जनता के मन में यह विश्वास पैदा करेगी कि दिल्ली और पंजाब की तरह हरियाणा में भी अरविंद केजरीवाल की सरकार बन सकती है।