Farmers Protest: पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 52 दिनों से अनशन पर बैठे हैं। वहीं डल्लेवाल के समर्थन में खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे 111 किसानों को तीन दिन हो गए हैं। डल्लेवाल की सेहत को लेकर किसान नेता अभिमन्यू कोहाड़ का कहना है कि डल्लेवाल की तबियत लगातार बिगड़ती जा रही है। डल्लेवाल का वजन 86 किलो से 66 किलो हो गया है।
डल्लेवाल को किडनी और लीवर की समस्या
डल्लेवाल की लेटेस्ट मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार किडनी और लीवर की समस्या सामने आई है। किडनी और लीवर टेस्ट का रिजल्ट 1.75 है, जो सामान्य स्थिति में 1 से कम होना चाहिए। इसको लेकर किसान नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट के बयान को लेकर नाराजगी जताई है। किसान नेताओं ने कहा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट को जानबूझकर उन टेस्ट का रिजल्ट बताती है, जिसमें गिरावट आने में समय लगता है। उन्होंने कहा कि हमें ये देखकर हैरानी हो रही है कि पंजाब सरकार के वकील सुप्रीम कोर्ट से कह रहे हैं कि डल्लेवाल की हालत में सुधार हो रहा है।
हम जानना चाहते हैं कि आमरण अनशन कर रहे व्यक्ति की हालत में सुधार होगा या उसकी तबियत खराब होगी। अगर पंजाब सरकार को लगता है कि अनशन पर बैठने से सेहत सुधर जाती है, तो देशभर के अस्पतालों पर ताला लगाकर सभी मरीजों को आमरण अनशन पर बैठा दिया जाए। इससे उनकी भी सेहत में सुधार होगा।
15 जनवरी को सुनवाई में मांगी गई रिपोर्ट्स
बता दें कि डल्लेवाल के अनशन को लेकर 15 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में पूछा, तो पंजाब सरकार की तरफ से कहा गया कि डल्लेवाल की हालत में सुधार है। इसके बाद कोर्ट ने पंजाब सरकार से डल्लेवाल की सेहत से जुड़ी रिपोर्ट मांगी गई हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद AIIMS के डॉक्टरों से ओपिनियन लेने के भी निर्देश दिए गए हैं।
सरवन सिंह पंधेर ने किया ऐलान
वहीं शंभू बॉर्डर पर बैठे किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है कि वे 21 जनवरी को 101 किसानों के जत्थे के साथ दिल्ली कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों से बात करने के लिए अब तक तैयार नहीं हुई है, ऐसे में इस आंदोलन को तेज किया जाएगा। इस दौरान पंधेर ने पीएम मोदी को चेतावनी देते हुए कहा कि देश में पीएम मोदी की सरकार रहते हुए ही MSP पर फसल खरीद कानून आएगा। किसानों देवारा की जा रही सभी मांगें देश हित में हैं और इन मांगों को पूरा कराया जाएगा।
तीन बार दिल्ली कूच की कर चुके तैयारी
बता दें कि शंभू बॉर्डर पर बैठे किसान तीन बार दिल्ली कूच की तैयारी कर चुके हैं। किसान पहले 6 दिसंबर, फिर 8 दिसंबर और फिर 14 दिसंबर को 101 किसानों के जत्थे के साथ दिल्ली कूच कर रहे थे। हालांकि हरियाणा पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। हरियाणा पुलिस ने वाटर कैनन और आंसू गैस के गोलों की मदद से किसानों को कूच करने से रोक दिया था।
18 जनवरी को SKM की बैठक और 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च का ऐलान
वहीं संयुक्त किसान मोर्चा के साथ आंदोलन पर बैठे अन्य नेताओं की 18 जनवरी को बैठक होनी निश्चित की गई है। ये बैठक पंजाब के पटियाला के पातड़ां में होगी। इसके बाद किसान नेता 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। देश भर में कई अन्य जगहों के किसान भी 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालकर पंजाब के किसानों का समर्थन करने का ऐलान कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: शंभू बॉर्डर पर सल्फास खाने वाले किसान रेशम सिंह की मौत, डल्लेवाल से इन लोगों ने की मुलाकात