Haryana Ayushman Bharat Scheme: हरियाणा में लोग अब प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड आसानी से बनवा सकेंगे। अब नया राशन कार्ड बनाने और पहली बार राशन लेने के साथ ही योग्य परिवारों का नाम आयुष्मान भारत योजना के पोर्टल पर अपडेट हो जाएगा। जिससे योग्य परिवारों का कार्ड आसानी से बन जाएगा। इस कार्ड की सहायता से लोग सरकारी या निजी अस्पताल में फ्री में इलाज करा सकेंगे।
मुफ्त में होगा इलाज
आयुष्मान भारत योजना का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि लोगों को योग्य परिवारों को गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए अलग से आवेदन करने या सरकारी दफ्तरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। कार्ड बन जाने के बाद कोई भी व्यक्ति सरकारी या निजी अस्पताल में 5 लाख रुपए तक का फ्री में इलाज करा सकता है। इलाज का सारा खर्च सरकार की तरफ से उठाया जाएगा। जिन लोगों का अब तक गोल्डन कार्ड नहीं बना है, उनका राशन कार्ड अब सीधे आयुष्मान भारत योजना से लिंक हो जाएगा।
कौन बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड ?
आयुष्मान भारत योजना के तहत जो लोग असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं, परिवार में कोई दिव्यांग है, दिहाड़ी मजदूरी करने वाले, आदिवासी, गांव में रहने वाले या जो लोग अनुसूचित जाति या जनजाति से आते हैं। ये सभी लोग आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड बनवाकर मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकते हैं।
Also Read: हरियाणा के गांव देंगे शहर को टक्कर, जिम से लेकर तालाब तक...मिलेगी ये सुविधाएं
हरियाणा के सर्जन ने बताया कैसे बनेगा कार्ड ?
हरियाणा के सिविल सर्जन डॉक्टर जयंत आहूजा के मुताबिक, जब कोई व्यक्ति नया राशन कार्ड बनवाएगा या पहली बार राशन लेगा, तो उस समय राशन कार्ड के लिंक को नया सॉफ्टवेयर कंज्यूम कर लेगा। आयुष्मान पोर्टल पर अपडेट कर देगा। नाम अपडेट हो जाने के बाद लोग अपना आयुष्मान कार्ड आसानी से सरकारी या निजी अस्पतालों के आयुष्मान भारत काउंटर या कॉमन सर्विस सेंटर से प्रिंट करवा लेंगे।
Also Read: हरियाणा सरकार ने लागू की अग्निवीर योजना, इन नौकरियों में मिलेगा 10% का आरक्षण