Logo
Two miscreants Arrest Nuh: नूंह में पुलिस ने विस्फोटक सामग्री के साथ दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। आरोपियों के हवाले से पुलिस ने भारी मात्रा विस्फोटक सामग्री बरामद की हैं। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Two miscreants Arrest Nuh: नूंह में पुलिस ने विस्फोटक सामग्री समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 100 रोल नियो जेल 90 एक्सप्लोसिव, 96 मीटर सेफ्टी फ्यूज वायर और 200 डेटोनेटर बरामद किए हैं। जांच में सामने आया है कि आरोपी खनन माफियाओं को विस्फोटक सामग्री बेचते थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

पुलिस ने आरोपियों को कैसे पकड़ा ? 

आरोपियों की पहचान शरीफ और इरशाद के तौर पर हुई है। आरोपियों को पुलिस ने उस दौरान पकड़ा जब वह विस्फोटक सामग्री बेचने के लिए जा रहे थे। दरअसल एंटी व्हीकल थेफ्ट (AVT) स्टाफ रोजका मेव की टीम पुन्हाना जुरहेडा रोड पर गश्त कर रही थी। टीम को जानकारी मिली कि दो युवक विस्फोटक सामग्री के साथ ठेक गांव के पास खड़े हैं। सूचना मिलने के बाद टीम अलर्ट हो गई।

टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जब आरोपियों की तलाशी ली तो शरीफ के कब्जे से 100 रोल बरामद किए गए, जिन पर नियो जेल 90, विस्फोटक (क्लास-2) लिखा हुआ था। इसके अलावा शरीफ के हवाले से पुलिस को  सेफ्टी फ्यूज वायर के 4 बंडल भी मिले हैं, जो करीब 96 फीट लंबे थे। दूसरी तरफ इरशाद के कब्जे से 200 डेटोनेटर बरामद किए गए हैं।

Also Read: हरियाणा के यमुनानगर में मुठभेड़, STF और बदमाशों के बीच चली 20 राउंड फायरिंग, दो वांटेड बदमाश गिरफ्तार, एक को लगी गोली

खनन माफिया को बेचते थे विस्फोटक सामग्री

जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी खनन माफियाओं को विस्फोटक सामग्री सप्लाई करते थे। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी विस्फोटक पदार्थ के अवैध कारोबार से जुड़े हुए हैं। आरोपियों का कहना है कि वह पत्थर की खानों में अवैध ब्लास्टिंग करने वाले लोगों को विस्फोटक पदार्थ बेचते थे। दोनों आरोपी किसी सपात नाम के व्यक्ति से कम कीमत में विस्फोटक सामग्री खरीदते थे। महंगे दामों में  दूसरे ग्राहकों को बेच देते थे। फिलहाल दोनों आरोपी जेल में है, पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है। 

Also Read: रोहतक पुलिस को डेढ़ साल बाद मिली सफलता, CIA टीम ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, जानिये क्या है पूरा मामला

5379487