Logo
हरियाणा के फतेहाबाद में दिनदहाड़े अज्ञात लोगों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर का ताला तोड़कर अंदर से सोने के जेवरात व 2 लाख की राशि लेकर फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

भूना/फतेहाबाद: वाल्मीकि मंदिर के सामने कंबोज मोहल्ला के वार्ड नंबर 6 में दिनदहाड़े अज्ञात लोगों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर का ताला तोड़कर अंदर से सोने के जेवरात व 2 लाख की राशि लेकर फरार हो गए। चोरी की सूचना दोपहर बाद मिली और पुलिस को लिखित में शिकायत दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और चोरी में सम्मिलित अज्ञात चोर की तलाश शुरू की।

ड्यूटी पर था युवत, खेत में गया था परिवार

पीड़ित राजेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह आठ बजे वह पेट्रोल पंप पर अपनी ड्यूटी करने चला गया और परिवार के सदस्य खेत में गए हुए थे। पीछे से अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर सोने के आभूषण व 2 लाख रुपए की रखी हुई नगदी निकाल ली। जब दोपहर बाद उसका बेटा घर पर आया तो सामान जमीन पर बिखरा पड़ा था और अलमारी के ताले टूटे हुए थे। इसके बाद परिजनों को सूचना मिली और वह घर पहुंचे। जब उन्होंने सामान की बारीकी से पड़ताल की तो काफी सामान गायब था। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की ।

चोरी की बढ़ी वारदात, लोगों में दहशत का माहौल

भूना पुलिस स्टेशन में चोरी की गत सप्ताह में सात अलग-अलग जगहों पर बड़ी वारदात घटित हुई, पुलिस चोरों को पकड़ने में पूरी तरह विफल रही है। इसलिए चोरो के हौंसले बुलंद है और लगातार बढ़ रही चोरी की वारदात से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने एक जून को नाढोड़ी के मदनलाल की शिकायत पर सोना-चांदी के जेवरात व नगदी, सोनू वासी भूना ने सोना के जेवरात व नगदी, एसडीओ बिजली निगम ने 120 लीटर तेल चोरी, उग्रसेन बिश्नोई नाढोड़ी निवासी ने सोना व चांदी के आभूषण तथा हजूरा सिंह के खेत में सबमर्सिबल केबल तार चोरी से संबंधित शिकायत दी। जिस पर पुलिस ने मुकदमें अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज तो किए, मगर चोरों की पहचान एवं तलाश कागजों में ही कर रही है।

5379487