Haryana Rail Traffic Block: हरियाणा में रेलवे की ओर से किए गए ट्रैफिक ब्लॉक के कारण इसका सीधा असर रेल यातायात पर हो सकता है। कहा जा रहा है कि सादुलपुर-हनुमानगढ और सादुलपुर-हिसार रेलखंड के बीच अनुरक्षण कार्य के चलते रेलवे की ओर से ट्रैफिक ब्लॉक किया जा रहा है। ब्लॉक के कारण गुरुवार 25 जुलाई को इस रूट पर रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
दो ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक, अनुरक्षण कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की रेवाड़ी और दिल्ली से चलने वाली दो ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द कर दी जाएगी।
गाड़ी नंबर 04351, दिल्ली से हिसार ट्रेन 25 जुलाई को दिल्ली से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन सादुलपुर स्टेशन तक ही संचालित होगी। यानी कि यह ट्रेन सादुलपुर से हिसार स्टेशन के बीच आंशिक रद्द रहेगी। वहीं गाड़ी नंबर 04368, हिसार से रेवाड़ी ट्रेन 25 जुलाई को हिसार के जगह सादुलपुर से संचालित की जाएगी। यानी कि यह ट्रेन हिसार से सादुलपुर स्टेशन के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
हरियाणा में बारिश के बाद ट्रैफिक का हाल
वहीं, हरियाणा के कई जिलों में बुधवार सुबह मौसम में बदलाव देखने को मिला। राज्य में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई। जहां पर बारिश के चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली, वहीं गुरुग्राम में भारी बारिश के चलते कई जगहों पर पानी भर गया। सड़कों पर पानी भरने की वजह से लंबा जाम लग गया और इस जाम के चलते से लोगों को ऑफिस पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इसके अलावा सोनीपत में मंगलवार रात से बारिश कई घंटों तक जारी रही। बारिश के चलते सोनीपत शहर के मुख्य चौक चौराहे और सड़कों पर पानी भर गया। वहीं सोनीपत गोहाना शनि मंदिर रेलवे लाइन अंडरपास में पानी जमा हो गया। यहां पर कई घटनाएं भी देखने को मिली।