Logo
हरियाणा के कैथल में आयल मिल के टैंक में दम घुटने से 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू की।

पूंडरी/कैथल: पूंडरी के आयल मिल के टैंक में दम घुटने से 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। पूंडरी में स्थित लक्ष्मी आयल मिल में मजदूरी का काम करने वाले पवन उर्फ विक्की निवासी पूंडरी व माल उर्फ जसवंत गांव बरसाना को आयल मिल के मालिक ने टैंक की सफाई करने के लिए कहा। जब वह दोनों मजदूर सफाई करने के लिए टैंक में उतरे तो टैंक में आक्सीजन की कमी होने के कारण दोनों का दम घुट गया। जब अन्य मजदूरों को कोई हलचल नजर नहीं आई तो उन्होंने टैंक में झांककर देखा तो वे दोनों टैंक में बेसुध पड़े थे। घटना का पता चलते ही आस-पड़ोस वाले एकत्रित होने लगे और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने अन्य लोगों की मदद से दोनों को टैंक से बाहर निकाला, तब तक दोनों दम तोड़ चुके थे।

मृतकों के पास नहीं थे सुरक्षा उपकरण

देखने में सामने आया कि जिस प्रकार से मजदूरों को टैंक में उतारा गया है तो उनके पास सुरक्षा उपकरण होने चाहिए थे, लेकिन सुरक्षा उपकरण के नाम पर उनके पास कुछ नहीं था। यदि मजदूरों को पर्याप्त सुरक्षा उपकरण मुहैया करवाए जाते तथा टैंक में जांच के लिए आवश्यक प्रबंध होते तो शायद मजदूरों को अकाल मौत की नींद नहीं सोना पड़ता। ऐसा बताया जा रहा है कि दोनों मजदूर मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। अब इनके अचानक चले जाने से परिजनों पर मुसीबत का पहाड़ सा टूट गया है। परिवार के मुखिया के चले जाने से अब उनको दो रोटी के भी लाले पड़ते नजर आ रहे हैं।

मामले में जांच पड़ताल कर रही पुलिस

थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी आयल मिल के टैंक में दम घुटने से 2 मजदूर बेहोश हो गए हैं। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और टैंक से दोनों मजदूरों को बाहर निकाला गया। जब दोनों की जांच की तो पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है। इस बारे में मृतक विक्की के भाई ने शिकायत दी, जिसके बाद केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले में गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है।

5379487