Logo
हरियाणा के जींद में नारनौल-अंबाला नेशनल हाइवे 152डी पर अनियंत्रित होकर एक कार पलट गई, जिसमें कार सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

Jind: गांव नंदगढ़ के निकट नारनौल-अंबाला नेशनल हाइवे 152डी पर बुधवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे के दौरान अनियंत्रित होकर एक कार पलट गई, जिसमें कार सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों मृतक घूमने के लिए चंडीगढ़ जा रहे थे। हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में  लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।

घूमने के लिए चंडीगढ़ जा रहे थे मृतक

जानकारी अनुसार गांव हडौदी कला जिला चरखी-दादरी निवासी नवीन अपने दोस्त गांव के ही हम उम्र अंकित के साथ कार में सवार होकर नेशनल हाइवे 152डी से चंडीगढ़ घूमने के लिए जा रहे थे। गांव नंदगढ़ के निकट उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों के पास से मिले दस्तावेजों से उनकी पहचान संभव हो पाई। घटना की सूचना पाकर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया।

हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलटी कार

बताया जा रहा है कि दोनों मृतकों के बीच गहरी दोस्ती थी। दोनों कार से चंडीगढ़ घूमने के लिए निकले थे। आशंका जताई जा रही है कि हाईवे पर कार के सामने कुछ आया है, जिसके कारण कार अनियंत्रित होकर पलट गई और दोनों युवकों की मौत हो गई। जुलाना थाना पुलिस ने मृतक अंकित के पिता हनुमंत के बयान पर मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। जुलाना थाना के जांच अधिकारी बलवान सिंह ने बताया कि हादसा इत्तेफाकिया हुआ है। दोनों युवक चंडीगढ़ घूमने के लिए निकले थे। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।

5379487