Anil Vij on Haryana Roadways: परिवहन मंत्री अनिल विज ने चंडीगढ़ में मीडिया से बात करते हुए हरियाणा रोडवेज पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने परिवहन सुधार और सड़क सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को लेकर अपने विचार रखें। इसके अलावा अनिल विज ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भी अपने विचार रखें हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी बीजेपी की जीत होगी। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी जहां-जहां जाएगी वहां उसे जीत मिलेगी।
ड्राइवरों के लिए अनिल विज ने क्या सुझाव दिए ?
मीडिया से बात करते हुए अनिल विज ने कहा कि 80 प्रतिशत सड़क हादसे लोगों की गलती की वजह से होते हैं। जिसमें ड्राइवरों काी ज्यादा थकान एक बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा कि सड़कों के किनारे ड्राइवरों के लिए आरामग्रह बनाने चाहिए, ताकि वह वहां आराम कर सकें। विज ने कहा कि हरियाणा टूरिज्म के सहयोग से सार्वजनिक वाहनों में क्वालिटी युक्त भोजन की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे में भी खानपान सेवाओं को सुधारने पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
वाहनों को लेकर क्या निर्देश दिए ?
अनिल विज ने बताया कि आल इंडिया रोड ट्रांसपोर्टर्स के साथ हुई बैठक के दौरान उन्होंने वाहनों को लेकर निर्देश दिए हैं। विज ने कहा कि गाड़ियों की ओवरलोडिंग पर प्रतिबंध लगाया जाए। नई सड़कों और राजमार्गों के निर्माण पर विज ने कहा कि हरियाणा में सड़को का व्यापक नेटवर्क तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि बीजेपी की सरकार में नई सड़कों का निर्माण हुआ है। जिसकी वजह से राज्य की कनेक्टिविटी बेहतर हुई है। विज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कहा कि उनके नेतृत्व में आज भारत तेजी से प्रगति कर रहा है। साल 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बन जाएगा।
Also Read: परिवहन मंत्री अनिल का ऐलान, विभाग को जल्द मिलेंगी 750 बस, गुरुग्राम को अत्याधुनिक बस अड्डे की सुविधा
दिल्ली विधानसभा चुनाव पर अनिल विज ने क्या कहा ?
दिल्ली विधानसभा चुनाव पर अनिल विज ने कहा कि ' हरियाणा में हमने भारतीय जनता पार्टी की विजय पताका फहराकर शंखनाद कर दिया है, और हमने अश्वमेध यज्ञ का घोड़ा सारे देश के लिए छोड़ दिया है।' उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली में भी जीत होगी। विज ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह एक झूठी और धोखेबाज पार्टी है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी के सभी नेता अन्ना हजारे के आंदोलन से निकले है जो भ्रष्टाचार में लिप्त है।