Logo
Clashes in Hisar: हरियाणा के हिसार बिजली अधिकारियों के साथ छापेमारी के दौरान ग्रामीणों ने मारपीट की। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।  

Clashes in Hisar: हिसार के कुलरी गांव में छापेमारी के लिए बिजली विभाग की टीम पहुंची थी। जहां पर ग्रमीणों ने उनके साथ मारपीट की। इसके अलावा ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों के वाहनों में भी तोड़फोड़ की। कहा जा रहा है कि एक घर में गए बिजली कर्मचारियों के साथ कहासुनी हो गई थी। बढ़ते-बढ़ते यह मामला मारपीट तक पहुंच गया। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी कर्मचारियों को बचा लिया गया।

जानें क्या था पूरा मामला

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम तहत आने वाले कुलेरी गांव में बिजली विभाग की टीम को गांव में कुछ घरों में बिजली चोरी की जानकारी मिली थी। जहां पर कुछ लोग में कुंडी लगाकर डायरेक्ट बिजली चोरी कर रहे थे। जिसके बाद विभाग की टीम के सदस्य मौके पर छापेमारी करने गई थी।इस दौरान एक घर में बिजली कर्मचारियों द्वारा घुसने पर ग्रामीण गुस्सा गए और बिजली कर्मियों और ग्रामीणों के बीच कहा सुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक पहुंच गया। इस मामले को लेकर कुलेरी के ग्रामीणों ने अग्रोहा थाने की ओर कुच कर दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही है।

Also Read: फतेहाबाद में लड़की ने बाइक सवार को जड़े थप्पड़: बीच सड़क पर किया हंगामा, पुलिस तक पहुंचा मामला, जानिये किसकी गलती

अस्पताल में हुई मारपीट

वहीं दूसरी ओर फतेहाबाद नागरिक अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में बुधवार देर रात को दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर थप्पड़-मुक्के चले। इस मारपीट के चलते इमरजेंसी वार्ड में हड़कंप मच गया। डयूटी पर मौजूद डॉक्टर और स्टाफ ने अपना केबिन बंद कर अपनी जान बचाई। कहा जा रहा है कि ढाणी माजरा में रात को कोल्ड ड्रिंक की बोतल को लेकर दुकान पर विवाद हुआ था जो इमरजेंसी वार्ड तक पहुंच गई।

5379487